छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रफ्तार का कहर, सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत - TWO DIED IN RAIPUR

हादसे की शिकार गाड़ी सड़क किनारे खड़ी थी उसी वक्त तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर गाड़ी से टकरा गई.

Two youths died in Raipur
सड़क दुर्घटना में दो की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 31, 2024, 11:03 PM IST

रायपुर: मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एमयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी में बैठे दो लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं. हादसे की चपटे में आए 12 लोग भी जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक तेज रफ्तार में थी. गाड़ी पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया जिसके बाद सड़क किनारे खड़ी गाड़ी से ट्रक की टक्कर हो गई.

सड़क हादसे में दो की मौत, 12 घायल: पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमयूवी छह लेन वाले एक्सप्रेस-वे पुल के किनारे मरम्मत के लिए खड़ी थी. रात करीब डेढ़ बजे सीमेंट से लदे ट्रक ने पीछे से वाहन को टक्कर मार दी जिससे आराध्य साहू (12) और मोनिका साहू (14) की मौके पर ही मौत हो गई.

12 से ज्यादा लोग हुए हादसे के शिकार: पुलिस ने बताया कि एमयूवी में सवार 14 लोगों में से कुछ अंदर और कुछ बाहर बैठे थे. पुलिस ने बताया कि पीड़ित एक दूसरे के रिश्तेदार थे. सभी लोग अमरकंटक से भ्रमण करने के बाद धमतरी लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया. पुलिस की टीम गाड़ी के ड्राइवर की तलाश कर रही है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. कुछ घायलों रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है और ड्राइवर को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी है

सोर्स पीटीआई

धमतरी में स्कूल बस को तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, कई बच्चे घायल
धमतरी में स्कूली बच्चों पर मधुमक्खियों का हमला, 30 से अधिक लोग हुए घायल
कोरबा में आंधी तूफान से स्कूल का छज्जा गिरा, मिड डे मील खाते समय 11 बच्चे घायल, पांच बच्चों को जीपीएम किया गया रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details