गुमलाःजिले में सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई है. दोनों छात्र इंटर के परीक्षार्थी थे. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर दोनों युवक काफी तेज गति से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक पालकोट रोड के बेहराटोली के पास एक बोलेरो से जा टकराई. जिससे मौके पर एक युवक की मौत हो गई है, वहीं दूसरे युवक ने अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों को पहचान शास्त्री नगर अंकित उरांव और प्रियांशु उरांव (17) के रूप में की गई है.
एक छात्र की मौके पर ही मौत, दूसरे ने रांची ले जाने के क्रम में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार अंकित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि प्रियांशु उरांव हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. हादसे के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. लोगों ने घायल को उठाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया था. रांची ले जाने के क्रम में रास्ते में ही प्रियांशु ने भी दम तोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुघर्टना इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक के शरीर में लोहे का रॉड घुस गया था.
इंटर की परीक्षा देने के बाद दोनों छात्र बाइक से घूमने के लिए निकले थे
जानकारी के अनुसार दोनों युवक इंटर की परीक्षा देने के बाद अपनी बाइक से घूमने के लिए निकले थे. इसी दौरान पालकोट रोड पर उनकी बाइक बोलेरे से जा टकराई.वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.
मजदूर संघ के नेता ने मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की