छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, दो सगे भाइयों की मौत, एक भाई घायल

छत्तीसगढ़ के कोरिया में दर्दनाक सड़क हादसे में एक घर के दो बेटों की मौत हो गई.

ROAD ACCIDENT IN BAIKUNTHPUR
कोरिया रोड एक्सीडेंट (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 5 hours ago

Updated : 3 hours ago

कोरिया:पटना थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम महोरा में नेशनल हाइवे 43 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस एक्सीडेंट में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. घटना उस समय हुई जब सब्जी से लदा पिकअप वाहन (क्रमांक CG16CP3671) को एक तेज रफ्तार ट्रेलर (क्रमांक CG15A7849) ने सामने से टक्कर मार दी.

दोनों भाइयों की दर्दनाक मौत: मृत भाइयों के नाम अभिषेक साहू और अविनाश साहू के रूप में हुई है. जो तेंदुआ अवारापारा के रहने वाले हैं. दोनों सब्जी का व्यापार करते थे और पिकअप में सब्जी लेकर जा रहे थे. इस हादसे में मृत भाइयों के बड़े पिता का बेटा छोटू गंभीर रूप से घायल है.

कोरिया में दर्दनाक सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत (ETV Bharat Chhattisgarh)

सब्जी लेकर बाजार जा रहे थे युवक: घटना के समय अभिषेक, अविनाश और छोटू अपने घर तेंदुआ अवारापारा से सब्जी लोड कर जमगहना बाजार की ओर जा रहे थे. जैसे ही उनकी गाड़ी महोरा गांव के पास पहुंची. सामने से आ रहे ट्रेलर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी.

मौके पर एक भाई की मौत, दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम:ग्रामीणों ने जब घटना स्थल पर पहुंचकर देखा तो अभिषेक गाड़ी के बाहर गिरा हुआ था और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी. अविनाश और छोटू गंभीर रूप से घायल और बेहोश थे. दोनों को ग्रामीणों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान अविनाश ने भी दम तोड़ दिया.

परिवार और पूरे गांव में छाया मातम:एक घर के दो बेटों की मौत से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है. मृतकों के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीण धर्मपाल साहू ने बताया कि नेशनल हाइवे 43 पर पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं. बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता.

छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादासा :पटना थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है.

रोड इंजीनियरिंग की गलती से किसी की मौत हुई तो इसके लिए मैं जिम्मेदार: नितिन गडकरी
जगदलपुर में खड़े ट्रक से टकराई एंबुलेंस, 2 मेडिकल स्टाफ की मौके पर मौत
बस्तर में दर्दनाक हादसे ने छीनी तीन जिंदगियां, मरने वालों में सभी ओडिशा निवासी
Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details