बलरामपुर: बलरामपुर के सनवाल में रिश्ते को तार तार करने वाली घटना हुई है. यहां सौतेले पिता पर अपनी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपी पिता ने बेटी के साथ दो बार गंदी हरकत की. पहली बार वह दुष्कर्म के आरोप में कामयाब नहीं हुआ तो उसने दूसरी बार फिर से अपनी गंदी हरकत को अंजाम दिया. बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया.
रविवार रात की घटना: सनावल थाना क्षेत्र में नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म की यह घटना रविवार को हुई. पहली बार में आरोपी पिता बच्ची को तालाब किनारे ले गया. उसके बाद उसने हैवानियत की कोशिश शुरू की. बच्ची चिलाई और आवाज उठाने लगी. जिसके बाद उसकी मां आ गई और बच्ची की अस्मत बच गई. महिला अपनी बेटी को लेकर घर चली गई. इसी दिन रात में जब बच्ची सो गई तो आरोपी ने दूसरी बार उसके साथ गंदी हरकत शुरू कर दी. उसने जबरन दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गया.
सनावल थाने में केस दर्ज: सौतेला पिता बेटी के साथ गंदी हरकत करने के बाद फरार हो गया. उसके बाद बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ सनावल थाने में सोमवार सुबह केस दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया.
नाबालिग पीड़िता की मां ने अपने पति यानि की बच्ची के पिता के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा है- अजय साहू, सनावल थाना प्रभारी
बलरामपुर की इस घटना ने रिश्ते को शर्मसार कर दिया है. पीड़िता की मां ने अपने आरोपी पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस पीड़ित नाबालिग बच्ची का मेडिकल टेस्ट करवा रही है.