रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा वर्ष 2025 के लिए सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में सामान्य एवं ऐच्छिक अवकाश के तिथियों की घोषणा कर दी गई है. ऐच्छिक अवकाशों की सूची में से शासकीय कर्मी को स्वेच्छानुसार केवल 3 ऐच्छिक अवकाश की पात्रता होगी. बैंकोें की वार्षिक लेखाबंदी 01 अप्रैल सोमवार का अवकाश के केवल बैंकों एवं कोषालयों के लिए घोषित किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना के मुताबिक सामान्य अवकाश :
- जनवरी 2025 : नए साल 2025 में जनवरी माह में मां शाकंभरी जयंती और छेरछेरा के लिए सोमवार 13 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है. 26 जनवरी रविवार होने की वजह से अलग से अवकाश घोषित नहीं किया गया है. गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं.
- फरवरी 2025 : साल 2025 के दूसरे माह फरवरी में केवल एक ही दिन के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया. 26 फरवरी बुधवार के दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर छुट्टी घोषित की गई है.
- मार्च 2025 : नए साल 2025 के मार्च माह में 3 सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. जिसमें पहली छुट्टी 14 मार्च शुकवार को होली के अवसर पर दजिया गया है. उसी तरह 25 मार्च मंगलवार को भक्त माता कर्मा जयंती और 31 मार्च सोमवार को ईद-उल-फितर के लिए छुट्टी घोषित की गई है.
- अप्रैल 2025 : साल 2025 के अप्रैल माह में भी 3 सामान्य अवकाश दिए गए हैं. इसमें 10 अप्रैल गुरूवार को महावीर जयंती, 14 अप्रैल सोमवार को डॉ. अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल शुकवार को गुड फ्राइडे के लिए अवकाश घोषित किया गया है. रामनवमी 6 अप्रैल को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं.
- मई 2025 : नए साल 2025 के मई माह में केवल 12 मई सोमवार के दिन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामान्य अवकाश घोषित किया गया है.
- जून 2025 : साल 2025 के जून माह में 7 जून शनिवार को ईद-उल-जुहा (बकरीद) और 11 जून बुधवार को कबीर जयंती के अवसर पर सामान्य अवकाश दिया गया है.
- जुलाई 2025 : नए साल 2025 के जुलाई महीने में केवल हरेली तिहार के अवसर पर 24 जुलाई गुरूवार को सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. मोहर्रम 6 जुलाई को रविवार होने के कारण अलग से अवकाश घोषित नहीं किए गए हैं.
- अगस्त 2025 : साल 2025 के अगस्त महीने में 4 दिनों के लिए सामान्य अवकाश घोषित किया गया है. अधिसूचना के मुताबिक, 9 अगस्त शनिवार को विश्व आदिवासी दिवस व रक्षाबंधन, 15 अगस्त शुकवार को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी और 26 अगस्त मंगलवार को हरितालिका (तीज पर्व) के अवसर पर छुट्टी दी गई है.
- सितंबर 2025 : नए साल 2025 के सितंबर माह में केवल 6 सितंबर शनिवार को ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) के मौके पर छुट्टी घोषित की गई है.
- अक्टूबर 2025 : साल 2025 के अक्टूबर महीने में भी कुल 3 सामान्य अवकाश घोषित है. इनमें 2 अक्टूबर गुरूवार को दशहरा (विजयादशमी) और गांधी जयंती, 20 अक्टूबर सोमवार को दीपावली और 27 अक्टूबर सोमवार को छठ पूजा की छुट्टी घोषित की गई है.
- नवंबर 2025 : नए साल 2025 के नवंबर माह में केवल 5 नवम्बर बुधवार को गुरूनानक जयंती पर अवकाश घोषित है.
- दिसंबर 2025 : साल 2025 के दिसंबर महीने में 18 दिसंबर गुरूवार को गुरूघासी दास जयंती और 25 दिसंबर गुरूवार को क्रिसमस के अवसर पर अवकाश घोषित किया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना के मुताबिक ऐच्छिक अवकाश : इसी तरह वर्ष 2025 के लिए ऐच्छिक अवकाश भी घोषित किए गए है.
- जनवरी 2025 : नए साल 2025 में जनवरी माह में ऐच्छिक अवकाश नववर्ष दिवस 1 जनवरी 2025, माता सावित्री बाई फुले जयंती 3 जनवरी, लुई ब्रेल जयंती 4 जनवरी, गुरू गोविन्द सिंह जयंती 6 जनवरी, राजिम भक्तिन माता जयंती 7 जनवरी, विश्व हिन्दी दिवस 10 जनवरी, छेरछेरा एवं माता शाकांभरी जयंती 13 जनवरी, मकर संक्रांति/पोंगल 14 जनवरी, हजरत अली का जन्मदिन 14 जनवरी, शहीद गैंदसिंह का शहादत दिवस 20 जनवरी, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती 23 जनवरी को ऐच्छिक अवकाश लिया जा सकता है.
- फरवरी 2025 : साल 2025 के फरवरी माह के ऐच्छिक अवकाशों में बसंत पंचमी/मां परमेश्वरी जयंती 3 फरवरी, राजिम मेला माघ पूर्णिमा एवं संत रविदास जन्म दिवस 12 फरवरी, शब-ए-बारात 14 फरवरी, छत्रपति शिवाजी जयंती 19 फरवरी को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है. महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती 23 फरवरी को रविवार होने के कारण इसे ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
- मार्च 2025 : नए साल 2025 के मार्च माह में ऐच्छिक अवकाश होली (होलिका दहन) 13 मार्च, रंग पंचमी 19 मार्च, वीरांगना अवंतिबाई बलिदान दिवस 20 मार्च, जमात-उल-विदा 28 मार्च के दिन ऐच्छिक अवकाश दिया गया है. भाई-दूज (होली) 16 मार्च, गुडी पड़वा/चौतीचांद 30 मार्च को रविवार होने के कारण इसे ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
- अप्रैल 2025 : साल 2025 के अप्रैल माह में ऐच्छिक अवकाश गुहा निषादराज जयंती 2 अप्रैल, हाटकेश्वर जयंती 11 अप्रैल, धरती पूजा (खद्दी पर्व) 12 अप्रैल, श्रीमद् वल्लभाचार्य जयंती 24 अप्रैल, सेन जयंती 25 अप्रैल, परशुराम जयंती 30 अप्रैल को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है. बैशाखी 13 अप्रैल को रविवार होने के कारण इसे ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
- मई 2025 : नए साल 2025 के मई माह में ऐच्छिक अवकाश शंकराचार्य जयंती 2 मई, छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती 29 मई को ऐच्छिक अवकाश लिया जा सकता है.
- जून 2025 : साल 2025 के जून माह में ऐच्छिक अवकाश महेश नवमीं (ज्येष्ठ शुक्ल) 4 जून, वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस 24 जून, रथयात्रा 27 जून को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है.
- जुलाई 2025 : नए साल 2025 के जुलाई महीने में ऐच्छिक अवकाश डॉ. खूबचंद बघेल का जन्मदिन 19 जुलाई, नाग पंचमी 29 जुलाई को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है.
- अगस्त 2025 : साल 2025 के अगस्त महीने में ऐच्छिक अवकाश हरछठ 14 अगस्त, पारसी नववर्ष 15 अगस्त, पोला 23 अगस्त, गणेश चतुर्थी 27 अगस्त, नवाखाई 30 अगस्त को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है.
- सितंबर 2025 : नए साल 2025 के सितंबर माह में ऐच्छिक अवकाश ढोल ग्यारस 3 सितंबर, ओणम 5 सितंबर, अनंत चतुर्दशी 6 सितंबर, विश्वकर्मा जयंती 17 सितंबर, प्राणनाथ जयंती 20 सितंबर, अग्रसेन जयंती 22 सितंबर, महाअष्टमी 30 सितंबर को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है. सर्व पितृमोक्ष अमावस्या 21 सितंबर को रविवार होने के कारण इसे ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
- अक्टूबर 2025 : साल 2025 के अक्टूबर महीने में ऐच्छिक अवकाश महानवमीं/दशहरा 1 अक्टूबर, डॉ. सैयदना साहब का जन्मदिन 4 अक्टूबर, महर्षि वाल्मिकी जयंती/महाराजा अजमोढ़ देव जयंती/टेकचन्द जी महाराज का समाधि उत्सव/कुवॉर पूर्णिमा ’’करम परब’’ त्यौहार 7 अक्टूबर, करवाचौथ व्रत 10 अक्टूबर, दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) 21 अक्टूबर, भाई दूज 23 अक्टूबर, भगवान सहस्त्रबाहु जयंती 28 अक्टूबर को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है. दीपावली (दक्षिण भारतीय) 19 अक्टूबर को रविवार होने के कारण इसे ऐच्छिक अवकाश की सूची में शामिल नहीं किया गया है.
- नवंबर 2025 : नए साल 2025 के नवंबर माह में ऐच्छिक अवकाश नामदेव जयंती 1 नवम्बर, गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस 25 नवंबर को ऐच्छिक अवकाश दिया गया है.
- दिसंबर 2025 : साल 2025 के दिसंबर महीने में ऐच्छिक अवकाश दत्तात्रैय जयंती 4 दिसंबर, शहीद वीरनारायण सिंह बलिदान दिवस 10 दिसंबर, को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है.