हजारीबागःरांची-रामगढ़ मार्ग पर स्थित चोरदाहा चेक पोस्ट पर सोमवार को हजारीबाग पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने पिकअप वैन पर लोड करीब 100 किलो गांजा बरामद किया है. बरामद गांजे की कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है.
पिकअप वैन से गांजा तस्करी का खुलासा
100 किलो गांजा चार अलग-अलग बोरे से बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी हजारीबाग पुलिस कप्तान अरविंद कुमार सिंह ने दी है. उन्होंने बताया कि एक पिकअप वैन से गांजा की अवैध तस्करी की जा रही थी. गांजा राउरकेला से गुमला होते हुए रांची-रामगढ़ मार्ग से ले जाया जा रहा था. जिसे पुलिस ने हजारीबाग के चोरदाहा चेक पोस्ट से बरामद कर लिया है.
चौपारण के सियार कोनी में चलाया गया था वाहन चेकिंग अभियान
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चौपारण होते हुए गांजा की बड़ा खेप बिहार के औरंगाबाद ले जाई जा रही है. इस सूचना के आलोक में एसडीपीओ बरही के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया. छापेमारी दल ने चौपारण के सियार कोनी में बरही की ओर से आते हुए वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक तेजी से भागने लगा. लेकिन पुलिस की टीम ने पीछा कर वाहन को चोरदाहा चेक पोस्ट के पास पकड़ लिया.