उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से दो तस्कर गिरफ्तार, पिट्ठू बैग में भरे 15 किलो चांदी बरामद - Smuggler Arrested Chandauli - SMUGGLER ARRESTED CHANDAULI

यूपी के चंदौली स्थित रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ने ट्रेन से दो तस्करों को भारी मात्रा में चांदी के आभूषणों के साथ गिरफ्तार किया है. चांदी को आयकर विभाग के सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई कर रहा है.

ट्रेन से दो तस्कर गिरफ्तार.
ट्रेन से दो तस्कर गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 8:51 PM IST

चंदौली: पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर जीआरपी को बड़ी सफलता मिली है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान ट्रेन से सफर कर रहे तस्करों के पास से भरी मात्रा में चांदी की ज्वेलरी बरामद की है. जिसकी कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. आभूषण की खेप को कानपुर से बिहार ले जाया जा रहा था.ज्वेलरी पकड़े जाने की सूचना पर पहुंची आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और माल बरामदगी को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुटी है.

पंडित दीन दयाल उपाध्याय जीआरपी की ओर से ट्रेनों और स्टेशनों पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394) में जीआरपी द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान कोच नम्बर एस-5 में दो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए. पूछताछ में संदेह होने थाने लाया गया. जिनके कब्जे से एक बैग में रखे 15 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए. जिनकी अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में संदिग्ध व्यक्तियों ने चांदी के आभूषण से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिसके बाद बरामद हुए चांदी के आभूषण के बारे में आयकर विभाग, वाराणसी को सूचित किया गया. सूचना पाकर आयकर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वही, जीआरपी ने चांदी के आभूषण से भरे पिट्टू बैग को आयकर विभाग की टीम को सुपुर्द कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मिर्ज़ापुर निवासी रामधनी (35) और आनंद पाण्डेय के रूप में हुई है.

जीआरपी इंस्पेक्टर सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली से राजेन्द्र नगर जाती है. इस ट्रेन में स्कॉर्ट कर रही टीम ने 2 तस्करों के पास से 15 किलो चांदी की ज्वेलरी बरामद की है. जिसे वे पिट्टू बैग में छिपाकर ले जा रहे थे. ज्वेलरी से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा पाए. चांदी के आभूषण को आयकर विभाग वाराणसी को सुपुर्द कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-चंदौली में कोतवाली की पानी टंकी में मिली दरोगा की लाश, सिर नीचे और पैर हवा में थे

ABOUT THE AUTHOR

...view details