बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मातम में बदला कर्मा पूजा का उत्साह, फूल तोड़ने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत - Sisters Drown In Jamui

Drown In Pond In Jamui: जमुई में एक परिवार के लिए कर्मा पूजा का त्योहार मातम में बदल गया. जहां घर से पूजा के लिए फूल तोड़ने गई दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Sisters Drown In Jamui
जमुई में दो बहनों की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 14, 2024, 1:11 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. यहां बरहट प्रखंड अंतर्गत काला पत्थर गांव में कर्मा पर्व के दिन दो सगी बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई है. दरसल कर्मा पर्व को लेकर शनिवार की सुबह काला पत्थर गांव में दर्जन भर से अधिक बच्चियां फूल तोड़ने के लिए पास के तालाब गई थी. इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

एक साथ गई दो बहनों की जान: बता दें कि फूल तोड़ने के दौरान एक लड़की का पैर फिसल गया, जिस वजह से वह तालाब के गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के लिए उसकी सगी बहन ने प्रयास किया लेकिन वह भी डूब गई. जिससे दोनों सगी बहन की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों बच्ची की पानी में डूबने की जानकारी मिलते ही पूरा गांव तालाब की ओर दौड़ पड़ा. वहीं कुछ स्थानीय युवकों की मदद से दोनों बहन को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

फूल तोड़ने गई थी दोनों बहने: मृतका की पहचान भारत प्रखंड के काला पत्थर गांव निवासी राजू शाह की 16 वर्षीय पुत्री चंचल कुमारी और 10 वर्षीय पुत्री सिमरन भारती के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चंचल कुमारी 10वीं की छात्रा है. जबकि सिमरन भारती पांचवी कक्षा की छात्र है. दोनों सगी बहन अन्य बच्चियों के साथ कर्मा पूजा के लिए फूल तोड़ने तालाब के पास गई थी.

जांच में जुटी पुलिस: एक साथ दोनों सगी बहन की मौत हो जाने से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया है. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी बरहट थाने की पुलिस को दी गई.सूचना पाकर मौके पर पहुंची बरहट थाने की पुलिस द्वारा दोनों बच्ची की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई. घटना की जानकारी पर बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि कर्मा पूजा को लेकर फूल तोड़ने गई दो सगी बहन की डूबने से मौत होने की जानकारी मिली है.

"दो लड़कियों के तालाब में डूबने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल दोनों बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है."-कुमार संजीव, थानाध्यक्ष, बरहट

पढ़ें-8 साल के छोटकू और 9 साल की तानी की मौत, जमुई में दर्दनाक हादसे के बाद मातम - Two Died In Jamui

ABOUT THE AUTHOR

...view details