खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले में इन दिनों कोसी और गंगा के बाढ़ का पानी कई ग्रामीण इलाकों को अपनी चपेट में ले रखा है, जिस वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. शनिवार को पशु चारा लेकर लौट रही दो सगी बहनों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया.
कैसे हुआ हादसाः मृतका की पहचान पीरनगरा गांव के वार्ड नंबर चार की रहने वाली प्रिया कुमारी और प्रीतम कुमारी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार सिसवा गांव से सटे पुरैनिया बहियार से मवेशी का चारा लेकर घर लौट रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले एक बहन का पांव फिसला और वो गहरे पानी में चली गई. उसे बचाने के प्रयास में दूसरी बहन भी गहरे पानी में चली गयी. इससे पहले कि लोग उन दोनों को मदद करने पहुंच पाते, तब तक दोनों बहनें डूब गयीं.
गांव में मातमी सन्नाटाः घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में कोहराम मच गया. सैकड़ों की संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव निकाला गया. घटना के बाद से परिवार बालो का रो रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दो सगी बहनों की एक साथ हुई अचानक मौत से परिवार के लोग काफी मर्माहत हैं.