दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कमरे में सो रहे दो दुकानदारों की दम घुटने से मौत, उबलते छोलों ने जलकर ले ली जान - DEATH DUE TO SUFFOCATION IN NOIDA

गैस चलते रहने के कारण मटर जलकर धुंआ उठने लगा, धुंआ बाहर न निकलने के कारण कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता हो गई

कमरे में सो रहे दो दूकानदारों की दम घुटने से मौत
कमरे में सो रहे दो दूकानदारों की दम घुटने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 11, 2025, 8:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बसई गांव में रहने वाले दो युवकों की दम घुटने से शनिवार को मौत हो गई है. दोनों छोले- भटूरे की दुकान लगाते थे. उन्होंने रात के समय गैस पर उबलने के लिए छोला रख दिया और सो गए. गैस जलती रही और छोला जलकर खाक हो गया. इसी बीच कमरे में जहरीली गैस बन गई. उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दम घुटने से दुकानदारों की मौत:थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बसई गांव सेक्टर-70 में रहने वाले एक व्यक्ति के मकान में किराए पर रहने वाले उपेंद्र और शिवम नामक दो युवक छोला भटूरा बेचते थे. उन्होंने बताया कि दोनों रात के समय अपनी दुकान बंद करके घर आए. सुबह की तैयारी में उन्होंने रसोई गैस को जलाकर उस पर उबलने के लिए छोला रख दिया. इसी बीच दोनों सो गए. गैस पूरी रात जलती रही. सुबह होते-होते छोला जलकर खाक हो गया. जले हुए छोले का धुंआ की वजह से कमरे में जहरीली गैस बन गई, जिसकी वजह से दोनों का दम घुट गया. सुबह के समय जब पड़ोस के लोग जागे, तो उन्होंने देखा कि उनके कमरे से धुआं निकल रहा है, तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

मकान भूत बंगला बन गया: ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. पुलिस ने उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, वहां पर डॉक्टरों ने उनको मृत् घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चलेगा. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि इस मकान में रहने वाले पूर्व में दो लोगों की भी अलग-अलग समय पर संदिग्ध अवस्था में मौत हो चुकी है. एक व्यक्ति की 6 माह पूर्व जबकि एक व्यक्ति की डेढ़ वर्ष पूर्व इस मकान में संदिग्ध हालात मे मौत मौत हो चुकी है. इस घटना के बाद आसपास रहने वाले लोगों में चर्चा है कि यह मकान भूत बंगला हो गया है.

वहीं, एडीसीपी नोएडा सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि जिला अस्पताल से मृतक उपेंद्र और शिवम के बारे में थाना फेस-3 को सूचना प्राप्त हुई थी. मृतक छोले भटूरे की ठेली लगाते थे. दोनों का दम घुटने की वजह से मौत हो गई है. दोनों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान नहीं है. सूचना पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details