भदोही :बीते 21 अक्टूबर को दिनदहाड़े हुए प्रिंसिपल हत्याकांड मामले में फरार इनामी बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है. पुलिस के जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अपर पुलिस अधीक्षक तेजवीर सिंह ने बताया कि थाना दुर्गागंज क्षेत्र के कुढवा-प्रयागराज बॉर्डर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान बारी दुर्गागंज रोड शेरपुर गोपलहां के पास संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. इस दौरान बाइक पर बैठे लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में बाइक पर सवार दो अभियुक्त में एक को गोली लगी है. जिससे वह घायल हो गया. अभियुक्त को इलाज के लिए दुर्गागंज सीएससी ले जाया गया है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्त शकील व आशीष जनपद प्रयागराज निवासी हैं. पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शकील के बांये पैर में गोली लगी है. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्त प्रिंसिपल हत्याकांड में 25 हजार के इनामी थे. दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है.