दौसा. जिले के दो अलग-अलग थानों में गुरुवार को एक 48 वर्षीय विधवा महिला और एक 23 वर्षीय युवती ने अपने-अपने पड़ोसियों पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस दौरान पुलिस ने पीड़िताओं की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पहला मामला जिले के कोलवा थाना क्षेत्र का है. वहीं दूसरा मामला बसवा थाना क्षेत्र का है. बसवा थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने आरोपी के परिजनों पर 5 लाख रुपए की डिमांड करने का भी आरोप लगाया है.
कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक 48 वर्षीय महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक 50 वर्षीय व्यक्ति पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. इस दौरान पीड़िता महिला ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि 4 जुलाई की रात घर के पास ही मवेशियों के बाड़े में किसी काम से गई थी. इस दौरान पड़ोस में ही रहने वाला 50 वर्षीय आरोपी चुपके से बाड़े में आ गया और उसने दुष्कर्म किया. उसने दो बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं जाते वक्त धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो आरोपी उसके बेटे को जान से मार देगा, लेकिन हिम्मत जुटाकर पीड़िता ने 18 जुलाई को आरोपी के खिलाफ कोलवा थाने में मामला दर्ज कराया है.
पीड़िता की बेटी ने भी ASI पर लगाया था दुष्कर्म का आरोप :कोलवा थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि पीड़िता महिला की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. ऐसे में मामले की जांच की जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 2 साल पहले भी पीड़िता महिला की एक बेटी ने दौसा जिले के ही एक एएसआई पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. ऐसे में अब पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले कि जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.