छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में दो इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार - Bijapur female Naxalites arrested

बीजापुर में दो इनामी महिला नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. महिला नक्सलियों में से एक पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, दूसरे पर 10 हजार का इनाम घोषित था. इसके साथ ही दो अप्रैल को हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सिलयों की भी शिनाख्त हो चुकी है.

BIJAPUR FEMALE NAXALITES ARRESTED
बीजापुर में दो महिला नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 4, 2024, 8:41 PM IST

Updated : Apr 4, 2024, 10:44 PM IST

बीजापुर:बीजापुर में दो महिला नक्सली गिरफ्तार हुई हैं. इन दोनों महिला नक्सली को दो अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया है. इनमें एक के ऊपर एक लाख रुपए का इनाम घोषित है, जबकि दूसरे पर 10 हजार का इनाम घोषित है. दोनों को कुटरू और फरसेगढ़ थाना की संयुक्त पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. एक लाख की इनामी महिला नक्सली पोयाम फगनी एलजीएस सदस्य है. पकड़ी गई महिला नक्सली पर ग्रामीण की हत्या, मारपीट और पुलिस पर हमला करने का आरोप है. वहीं, चुचकोंटा से पुलिस ने महिला नक्सली पोयामी सन्नी को गिरफ्तार किया है. पोयाम सन्नी पर 10 हजार का इनाम घोषित है. इस पर भी ग्रामीणों की हत्या, मारपीट और पुलिस पर हमला का आरोप है.वहीं, बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुए मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला नक्सली सहित 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. उन सभी की पहचान हो चुकी है.

दो महिला नक्सली गिरफ्तार:पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सल विरोधी अभियान के तहत फरसेगढ़ और कुटरू थाना की संयुक्त टीम ने चुचकोंटा से एक महिला नक्सली पोयामी सन्नी को गिरफ्तार किया है.फरसेगढ़ थाना में उसके खिलाफ पांच स्थायी वारंट लंबित हैं. वहीं, केतुलनार से फरसेगढ़ एलजीएस सदस्य पोयाम फगनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई नक्सली महिला के खिलाफ छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत एक लाख का इनाम घोषित है. पोयाम 10 सितंबर 2015 को एडापल्ली के जंगल में पुलिस पर फायरिंग करने की घटना में शामिल थी. उसके खिलाफ फरसेगढ़ थाना में एक स्थायी वारंट लंबित है. पकड़ी गई महिला नक्सलियों के खिलाफ कुटरू और फरसेगढ़ थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय बीजापुर में पेश किया गया है.

मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की हुई शिनाख्त: इसके अलावा बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुए मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान 3 महिला नक्सली सहित 13 नक्सलियों के शव बरामद किए गए थे. उन सभी की पहचान हो चुकी है. ये रहे उनके नाम...

  • सुखराम हेमला, पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी 2 के सदस्य
  • हूंगा परसी, पीएलजीए कंपनी 2 के सदस्य
  • लक्खू कोरसा कंपनी 2 सदस्य
  • डीवीसीएम सीतक्का, पीएलजीए, कंपनी 2 के सदस्य
  • दुला कुहराम, पीएलजीए, कम्पनी 2 के सदस्य
  • सोनू अवलम, कंपनी 2 के सदस्य
  • सुदरू हेमला, कंपनी 2 के सदस्य
  • चैतु पोटाम कंपनी 2 के सदस्य
  • लच्छू कड़ती कंपनी 2 के सदस्य
  • लक्ष्मी ताती, कंपनी 2 के सदस्य
  • कमली कुंजाम, कंपनी 2 के सदस्य
  • अन्य 2 नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
बीजापुर नक्सल मुठभेड़ अपडेट, मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 13 हुई, एक जवान भी घायल - BIJAPUR NAXAL ENCOUNTER UPDATE
छत्तीसगढ़ में चुनावी फिजा को नक्सलियों ने कब कब किया रक्तरंजित, बस्तर में लाल आतंक के रक्तांचल पर एक नजर - Naxal Violence In Chhattisgarh
बीजापुर मुठभेड़ में 13 नक्सलियों के शव बरामद, पांच माओवादियों की हुई पहचान, गृह मंत्री ने नक्सल समस्या पर कही बड़ी बात - Bijapur Naxal Encounter
Last Updated : Apr 4, 2024, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details