जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत की खबर पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच किया तो हत्या का खुलासा हुआ, जिसमें मृतक का भाई ही हत्यारा निकला. आरोपी भाई ने पुलिस को गुमराह करने के लिए थाने में हार्ट अटैक से मौत की झूठी जानकारी दी थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
मर्डर कर बताया हार्ट अटैक से मौत : एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी नोबेल टोप्पो निवासी बंगूर केला थाना दुलदुला ने पुलिस को सूचित किया था कि उसका छोटा भाई ओसवाल टोप्पो शराब पीने का आदी था और 6-7 फरवरी 2025 की रात को अत्यधिक शराब पीने की वजह से हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और केस दर्ज कर शव का पंचनामा किया, जिसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि मृतक की मौत हार्ट अटैक से नहीं, बल्कि हत्या की वजह से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक के परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों से पूछताछ की. इस दौरान यह जानकारी सामने आई कि मृतक ओसवाल शराब के नशे में अक्सर घरवालों से झगड़ाता था. घटना की रात भी उसने अपने भाई नोबेल से विवाद किया था.
पुलिस ने संदेह के आधार पर नोबेल टोप्पो से पूछताछ की. उसने शुरुआत में गोलमोल जवाब दिए, लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया. पुलिस ने आरोपी नोबेल टोप्पो को धारा 103(2) के तहत गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है : शशि मोहन सिंह, एसएसपी, जशपुर
हत्यारे भाई का कबूलनामा : आरोपी नोबेल ने पूछताछ में बताया कि घटना की रात वह अपने छोटे भाई ओसवाल के साथ झगड़ा कर नाराज हो गया था और फिर उसने बांस के डंडे से ओसवाल के छाती और कंधे पर हमला कर उसकी हत्या की. इसके बाद शव को वहीं छोड़कर आरोपी अपने अपने घर आ गया और थाने आकर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई कि ओसवाल की मौत शराब के नशे में हार्ट अटैक से हुई है.
न्यायिक रिमांड पर आरोपी को भेजा जेल : पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल बांस के डंडे को बरामद कर आरोपी नोबेल टोप्पो को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 103(2) के तहत हत्या का केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि केस की बारीकी से जांच की जा रही है. हत्या के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है.