झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में रेलकर्मी की मौतः ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आए दो रेलवे ट्रैक मैन - बोकारो में रेलकर्मी की मौत

Two railway workers died in Bokaro. बोकारो में दो रेलकर्मी की मौत हो गयी. गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन ड्यूटी पर तैनात दो रेलवे ट्रैक मैन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. दोनों रेलकर्मी बिहार के रहने वाले थे.

Two railway workers died after hit by train in Bokaro
बोकारो में रेलगाड़ी की चपेट में आने से दो रेलकर्मी की मौत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 24, 2024, 5:49 PM IST

बोकारो में दो रेलकर्मी की मौत

बोकारोः जिला में गोमो तेलो रेल लाइन के तेलो स्टेशन से करीबन ढेड़ किलोमीटर के दूरी पर दांदूडीह के समीप पोल संख्या सी-8/5 ओर सी-8/7 के बीच दुर्घटना हुई है. यहां पर दो रेलवे ट्रैक मैन (पेट्रोलिंग मैन) ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी. तेलो स्टेशन मास्टर के द्वारा गैंग मैन इंचार्ज और जीआरपी पुलिस को सूचना दे दी गयी है.

इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ चंद्रपुरा रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह लगभग 3:45 बजे सूचना मिलने के बाद तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पूरी जानकारी ली गया. मौके पर पहुंचने के बाद दोनों कर्मी का शव छत विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. इसके साथ ही कहा कि ये इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18623) अप की चपेट में आने से दोनों रेलवे ट्रैक मैन की मौत हो गयी. ड्यूटी के रिकॉर्ड के आधार पर दोनों की पहचान की गयी.

रेलवे अभियंता रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि शुक्रवार की रात्रि को 10 बजे से मोहन कुमार शर्मा (40 वर्ष) और राहुल कुमार (28 वर्ष) दोनों पेट्रोलिंग गश्ती में ड्यूटी कर रहे थे. राहुल कुमार गांव बढैया, थाना कुर्था, जिला अरवल बिहार निवासी थे. वहीं दूसरे कर्मी मोहन कुमार शर्मा पटौरी पश्चिम वार्ड नंबर 8, गांव पटगछिया, जिला सहरसा बिहार के थे. इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन की दी गयी है. वरीय अनुभाग अभियंता ने बताया कि शुक्रवार की रात 10 बजे से इनकी ड्यूटी थी. ड्यूटी के दौरान ही ट्रेन की चपेट में आने से उन दोनों की मौत हुई है. शनिवार सुबह खोजबीन के दौरान इस हादसे का पता चला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details