उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बड़ा हादसा, ट्रेन की चपेट में आने से दो रेलवे कर्मचारियों की दर्दनाक मौत - KHATIMA RAILWAY EMPLOYEES DIED

टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा कर रेलवे के दो कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे पेट्रोलिंग

KHATIMA RAILWAY EMPLOYEES DIED
कॉन्सेप्ट (फोटो- ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 7:14 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 10:10 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के मझोला में उत्तराखंड-यूपी बॉर्डर पर दो रेल कर्मचारियों के ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि दोनों कर्मचारी के अंग रेलवे ट्रैक से छिटक कर दूर जा गिरे. बताया जा रहा है कि हादसा रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग के दौरान हुआ. इस हादसे के बाद टनकपुर से मथुरा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन भी काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही. वहीं, रेलवे पुलिस और मझोला चौकी पुलिस टीम ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि यह हादसा मझोला रेलवे स्टेशन से आगे हुआ है. जहां मंगलवार यानी 3 दिसंबर की सुबह 5:25 बजे एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 05062 टनकपुर से मथुरा जा रही थी. जैसे ही ट्रेन ने मझोला स्टेशन क्रॉस किया. तभी कलेक्टर फॉर्म गेट नंबर 15 से करीब 800 मीटर की दूरी पर रेलवे ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे दो कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गए. जिसमें दोनों कर्मचारियों के अंग ट्रेन से टकराकर काफी दूर जा गिरे. हादसे के बाद एक्सप्रेस ट्रेन काफी देर तक घटनास्थल पर रुकी रही.

हादसे के मौके पर पहुंचे लोग (फोटो- Police)

एक स्थायी तो दूसरा संविदा कर्मचारी था: वहीं, हादसे की सूचना पर आरपीएफ एसआई जितेंद्र कुमार और 17 मिल चौकी प्रभारी ललित सिंह बिष्ट पुलिस टीम के साथ घटना पर पहुंचे. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा. बताया जा रहा है कि मृतकों में एक रेल विभाग का स्थायी तो दूसरा संविदा कर्मचारी था. इतना ही नहीं दोनों रेलवे कर्मी अविवाहित थे.

घटनास्थल पर पुलिस (फोटो- Police)

गेट कर्मचारी रमन कुमार को कही थी ये बात:जानकारी के मुताबिक, दोनों कर्मचारियों ने सुबह 5.18 बजे गेट संख्या 15 पर पहुंचकर उपस्थिति पंजिका में अपने हस्ताक्षर किए. जहां अमरजीत सिंह राणा (मृतक) ने गेट कर्मचारी रमन कुमार से बातचीत के दौरान बताया कि उसके माता-पिता की तबीयत खराब है, इसलिए वो घर जल्दी जाएगा. इस बातचीत के मात्र 3 मिनट के बाद जैसे ही वो दोनों करीब 800 मीटर दूर गए, वैसे ही हादसे के शिकार हो गए.

ट्रेन की चपेट में आने से मौत-

  1. अमरजीत सिंह राणा पुत्र श्याम सिंह राणा (उम्र 30 वर्ष), निवासी- श्रीपुर बिछुआ, खटीमा (रेलवे का विभागीय कर्मचारी)
  2. शिवा वाल्मीकि पुत्र इतवारी लाल, निवासी-दौलतपुर पट्टी, थाना बरेली, जिला पीलीभीत, यूपी (रेलवे में संविदा कर्मचारी)

घटनास्थल से काफी दूर तक छिटके मिले अंग: हादसा इतना भयानक था कि दोनों के अंग घटनास्थल से करीब 50 से 100 मीटर की दूरी पर छिटके हुए मिले. जिसको पुलिस ने करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद खोजबीन कर इकट्ठा किया. जिसके बाद पंचनामे की कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए खटीमा अस्पताल भेज दिया गया है.

कोहरे की धुंध की वजह से यह भयानक हादसा हुआ है. हादसे की जानकारी पर परिजनों को दे दी गई है. - जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक, पीलीभीत आरपीएफ

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 3, 2024, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details