बरेली: बरेली में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बरेली कोर्ट में शुक्रवार को पेश पर लाए गए कैदियों में से दो बंदी न्यायालय की हवालात से फरार हो गए. कैदी हवालात की खिड़की की सरिया काटकर बाहर कूद गए थे. लेकिन, इसकी भनक किसी को नहीं लगी.
जब पेशी से शाम को सभी कैदियों को वापस ले जाया जा रहा था, तब गिनती में दो कैदी कम निकले. इस पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी ने मामले में 3 पुलिस कर्मियों को ससपेंड किया है.
बरेली कोर्ट में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब कैदियों को वापस जेल ले जाने की बारी आई. गिनती में 2 कैदी कम निकले. दोनों कैदी हवालात की खिड़की के सरिया काटकर बाहर निकले और पेड़ की डाल के सहारे दीवार कूद कर भाग गए. कैदियों की सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जब वापस जेल ले जाने के लिये कैदियों की गिनती की गई तो दो कैदी कम थे. इस पर पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. सूचना पुलिस के बड़े अधिकारियों को दी गई. आनन फानन में एसएसपी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और न्यायालय व आसपास में लगे कैमरों को खंगाला. मगर फरार कैदीयों का कोई सुराग नहीं लगा.
कैदीयों की सुरक्षा में तैनात दारोगा वीरेंदर सिंह ने बताया कि दोनों कैदी अंकित यादव व सचिन सैनी गैंगस्टर में निरुद्ध हुए थे. शुक्रवार को दोनों की कोर्ट में पेशी थी. दोनों कोर्ट की हवालात की दो सरिया काटकर पीछे लगे पेड़ के सहारे दीवार कूद कर भाग गए. सचिन सैनी को पॉस्को कोर्ट से 5 साल की सजा हो चुकी है. अंकित यादव पर लगभग 47 मुकदमे दर्ज हैं.
एसएसपी धुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि शुक्रवार की शाम कोर्ट की हवालात काटकर दो कैदी फरार हो गए हैं. दोनों कैदियों की तलाश के लिए 4 टीम बना दी गई हैं. कैदियों की सुरक्षा में तैनात दारोगा वीरेंद्र सिंह सहित दोनों सिपाहियों को लापरवाही के चलते ससपेंड कर दिया गया है. कोतवाली में दोनों फरार कैदियों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः बरेली आर्मी कैंप में 2 जवानों में झड़प, संतरी की रायफल छीन साथी हवलदार की हत्या