उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदी फरार, डीएम ने कही मजिस्ट्रियल जांच की बात - PRISONER ABSCONDED IN HARIDWAR

हरिद्वार जिला कारागार से मौका पाकर दो कैदी फरार हो गए है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुआ है.

Two prisoners absconded from Haridwar district jail
फरार कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 12, 2024, 9:14 AM IST

हरिद्वार:जिला कारागार हरिद्वार से दो कैदियों के भागने से हड़कंप मच गया है. कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, दोनों मौका पाकर जेल से फरार हो गए. पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था, जबकि राजकुमार विचाराधीन कैदी है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. बताया जा रहा है की जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कराया जा रहा था, जिसको लेकर एक सीढी लगी थी, जहां से दोनों कैदी फरार हो गए. दोनों कैदियों के फरार होने से जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं पुलिस दोनों कैदियों की तलाश कर रही है.

हरिद्वार जिला कारागार से दो कैदी फरार हो जाने पर जेल और जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार पहुंचकर घटना का जायजा लिया. दो कैदियों के दीवार फांदकर भाग जाने को प्रशासन जेल प्रशासन की लापरवाही बता रहा है. मामले में सिडकुल थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वहीं जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच की बात भी कही है. डीएम कर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जिस वक्त कैदी फरार हुए तब यहां रामलीला चल रही थी.

कैदी फरार होने के बाद डीएम ने कही मजिस्ट्रियल जांच की बात (Video- ETV Bharat)

इस दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. रामलीला में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है. वहीं हरिद्वारएसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि फरार कैदियों की तलाश की जा रही है. फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमें भी सुराग जुटाने की कोशिश कर रही है. फरार हुआ पंकज कुख्यात प्रवीण वाल्मीकि गैंग का सदस्य है और हत्या के मामले में आजीवन सजा काट रहा था, वहीं रामकुमार अपहरण के मामले में जेल में बंद था.

वहीं मामले में हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि वह अवकाश पर थे, उन्होंने बताया कि जिला कारागार में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में सीडी वहां पर रखी रह गई, जिसका फायदा इन दोनों कैदियों ने उठाया और वह जेल से फरार हो गए. फिलहाल मौके पर वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे हुए हैं और किसकी लापरवाही है इसकी जांच चल रही है.

उन्होंने बताया कि रात के समय जब सभी कैदियों को बैरक में बंद किया जाता है, उस समय गिनती की जाती है. गिनती में दो कैदियों की कमी होने का पता चला, जिसके बाद पूरी जेल को खंगाला गया. उसके बाद सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया. वहीं एक कैदी से पूछताछ में पता चला कि यह दोनों कैदी सीढ़ी लगाकर जेल से फरार हो गए हैं, इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस दोनों को तलाशने में जुटी है.
पढ़ें-सितारगंज जेल से फरार हुआ कैदी, जेल प्रशासन में मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details