जयपुर.पेरिस ओलंपिक 2024 खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित होंगे. इन खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस बार राजस्थान जिले के सिर्फ दो खिलाड़ी ही ओलंपिक का कोटा हासिल कर पाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी शूटिंग खेल से जुड़े हुए हैं. राजस्थान की महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका ने इस बार ओलंपिक का कोटा हासिल किया है.
स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में जोड़ी के रूप में भाग लेंगे : उदयपुर की रहने वाली महेश्वरी चौहान पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन खेलों में महेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी. इसके अलावा मूल रूप से उनियारा के निवासी अनंतजीत सिंह नरूका भी ओलंपिक में भाग लेंगे. इससे पहले नरूका एशियाई खेलों में रजत और कांस्य पदक देश के लिए जीत चुके हैं. महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में ओलंपिक में भाग लेंगे.