राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान से दो खिलाड़ियों को मिला कोटा, महेश्वरी और अनंतजीत शूटिंग में करेंगे दावेदारी - Paris Olympics 2024 - PARIS OLYMPICS 2024

पेरिस ओलंपिक 2024 में राजस्थान के दो खिलाड़ी महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका को कोटा मिला है. दोनों खिलाड़ी शूटिंग से जुड़े हुए हैं.

महेश्वरी और अनंतजीत
महेश्वरी और अनंतजीत (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 6:33 PM IST

जयपुर.पेरिस ओलंपिक 2024 खेल 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक आयोजित होंगे. इन खेलों में दुनिया भर के खिलाड़ी हिस्सा लेने पहुंचेंगे. इस बार राजस्थान जिले के सिर्फ दो खिलाड़ी ही ओलंपिक का कोटा हासिल कर पाए हैं. दोनों ही खिलाड़ी शूटिंग खेल से जुड़े हुए हैं. राजस्थान की महेश्वरी चौहान और अनंतजीत सिंह नरूका ने इस बार ओलंपिक का कोटा हासिल किया है.

स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में जोड़ी के रूप में भाग लेंगे : उदयपुर की रहने वाली महेश्वरी चौहान पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. इन खेलों में महेश्वरी शॉटगन में मजबूत दावेदारी करेंगी. इसके अलावा मूल रूप से उनियारा के निवासी अनंतजीत सिंह नरूका भी ओलंपिक में भाग लेंगे. इससे पहले नरूका एशियाई खेलों में रजत और कांस्य पदक देश के लिए जीत चुके हैं. महेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में ओलंपिक में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़ें :पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी उदयपुर की महेश्वरी चौहान

टोक्यो ओलंपिक में 4 खिलाड़ी :इससे पहले टोक्यों में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में राजस्थान के खिलाड़ियों की भागीदारी पेरिस ओलंपिक से ज्यादा थी. टोक्यो में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में राजस्थान से अपूर्वी चंदेला, अर्जुन लाल जाट, दिव्यांश पंवार और भावना ने कोटा प्राप्त किया था, लेकिन इस बार यह संख्या घट गई. राजस्थान के पूर्व खिलाड़ियों की मानें तो अभी भी राजस्थान में खेलों को लेकर काम करने की जरूरत है. जब तक खेलों से जुड़ा इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं होगा तब तक बेहतर खिलाड़ी तैयार नहीं होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details