अल्मोड़ा:उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया. दन्या दोड़म के पास कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिसमें से एक व्यक्ति कार के नीचे दब गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसका रेस्क्यू और फिर हॉस्पिटल भिजवाया.
जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार देर रात को करीब एक बजे के आसपास हुआ. कार सवार दोनों व्यक्ति हल्द्वानी से पिथौरागढ़ की ओर जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में अल्मोड़ा जिले के दन्या दोड़म में कार बेकाबू होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी.