ऊना:उपमंडल अंब के तहत हंबोली गांव में स्वां नदी में नहाते समय 25 वर्षीय सेना के जवान की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है. जो अप्पर पंजावर का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना का जवान भरत सिंह एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर घर पहुंचा था.
जानकारी के अनुसार भरत सिंह शनिवार दोपहर अपने भांजे के साथ नहाने के लिए स्वां नदी में गया था. लेकिन जैसे ही जवान गहरे पानी में उतरा तो डूबने लगा, जिसके बाद जवान के भांजे से शोर मचाया. लेकिन भरत गहरे पानी में समा गया. घंटो प्रयास के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जवान के शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे से जुड़े कारणों को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.