हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऊना में सैनिक सहित दो लोगों की डूबने से मौत, दोनों का शव निकाला गया - Una Two people drowned - UNA TWO PEOPLE DROWNED

ऊना में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. पहला मामला उपमंडल अंब के हंबोली गांव का है, जहां एक सेना के जवान की स्वां नदी में डूबने से मौत हो गई. जबकि दूसरा मामला बंगाणा उपमंडल का है, यहां एक व्यक्ति गोविंद सराग झील में मछलियों को गोलियां डालने गया था, इस दौरान पैर फिसलने से वह डूब गया और उसकी मौत हो गई,

ऊना में सैनिक सहित दो लोगों की डूबने से मौत
ऊना में सैनिक सहित दो लोगों की डूबने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 29, 2024, 9:21 PM IST

ऊना:उपमंडल अंब के तहत हंबोली गांव में स्वां नदी में नहाते समय 25 वर्षीय सेना के जवान की डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान भरत सिंह के रूप में हुई है. जो अप्पर पंजावर का रहने वाला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि भारतीय सेना का जवान भरत सिंह एक सप्ताह पहले छुट्टी लेकर घर पहुंचा था.

जानकारी के अनुसार भरत सिंह शनिवार दोपहर अपने भांजे के साथ नहाने के लिए स्वां नदी में गया था. लेकिन जैसे ही जवान गहरे पानी में उतरा तो डूबने लगा, जिसके बाद जवान के भांजे से शोर मचाया. लेकिन भरत गहरे पानी में समा गया. घंटो प्रयास के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जवान के शव को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे से जुड़े कारणों को ध्यान में रखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है.

वहीं, बंगाणा उपमंडल के गोविंद सागर झील के लठियाणी घाट पर शनिवार को बड़सर के एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाला व्यक्ति बड़सर में सब्जी की दुकान चलता था. बताया जा रहा है कि सागर झील के घाट पर वह मछलियों को गोलियां डालने के लिए आया था, तभी अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह झील में डूब गया.

जानकारी के मुताबिक बड़सर कस्बे का प्रदीप कुमार (60 वर्ष) दोपहर 12 बजे के करीब गोविंद सागर झील के लठियाणी घाट पर मछलियों के लिए गोलियां डालने आया था. इस दौरान गोलियां डालते वक्त पैर फिसलने से वह झील में डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे डूबते हुए देखा, लेकिन जब तक प्रदीप को लोगों ने झील से बाहर निकला, तब तक उसकी मौत हो गई. एसडीएम सोनू गोयल ने बताया कि एक व्यक्ति की गोविंद सागर झील में पैर फिसलने के कारण मौत हो गई. शव को परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:महिला ने किया सुसाइड, मजदूर का कमरे में मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details