चंदौली: यूपी के चंदौली में मंगलवार को एक ही दिन अलग अलग दो घटनाओं में दो लोगों की डूबने से मौत हो गई. पहली घटना में नौगढ़ तहसील के बाघी पंचायत के कंधरानाला के पास कर्मनाशा नदी के चेकडैम में गिरने से युवक की मौत हो गई. वहीं एकादशी स्नान के दौरान 9 साल के बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, नौगढ़ के बाघी गांव निवासी छोटेलाल (28 साल) मंगलवार की सुबह चेकडैम की तरफ गया था. काफी देर वहां बैठा रहा, जब उठने लगा. तभी अचानक पैर फिसलने से उसमें गिर गया और गहरे पानी में डूब गया. डूबने की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बाहर निकाला. तत्काल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं गांव में मातम पसर गया.