भीलवाड़ाःशाहपुरा जिले के पारोली थाना क्षेत्र की कांटी गांव में बुजुर्ग की मौत के बाद अंतिम संस्कार की प्रक्रिया के दौरान बनास नदी में नहाने गए दो लोग पानी में डूब गए. सूचना पर पहुंची परोली थाना पुलिस दोनों लोगों की तलाश कर रही है.
पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने कहा कि थाना क्षेत्र की कांटी गांव निवासी 58 वर्षीय किसान रामसुवा लोधा अपने खेत पर पशुओं के लिए चारा काट रहा था. इस दौरान रामसुवा को जहरीले जंतु ने काट लिया. इस पर उसे कोटड़ी सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
पढ़ेंः पानी में नहाने के लिए उतरे दो भाई डूबे, दोनों के शव बरामद - Two brothers drowned
नदी में नहाने गए दो लोग डूबेःथाना प्रभारी ने बताया कि कांटी गांव से मृतक किसान की अंतिम यात्रा बनास नदी के पास मोक्षधाम में पहुंची. इस दौरान अंतिम संस्कार में शामिल लोगों में से कांटी गाव निवासी 48 वर्षीय सीताराम लोधा व 36 वर्षीय बाबूलाल लोधा बनास नदी में नहाने लगे. नदी में नहाने के दौरान दोनों लोग गहरे पानी में चले गए. इसके कारण सीताराम और बाबूलाल पानी में डूब गए. दोनों के पानी में डूबने की सूचना पर गांव में शोक की लहर दौड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.