पटनाः बिहार के पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया. पुनपुन नदी के दो अलग-अलग घाटों पर स्नान करने के दौरान दो व्यक्ति डूब गए. जहां एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दूसरा लापता है जिसका एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर रही है. मृतक की पहचान काजू पंडित, पिता नरसिंह पंडित के रूप में हुई है. लापता युवक की पहचान ऋतिक कुमार के रूप में हुई है जो छठ में अपने मौसा के यहां आया था.
पैर फिसलने से डूबाः घटना पुनपुन नदी के लोदीपुर गांव स्थित घाट की है. पैमार घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से एक व्यक्ति डूब गया. मौके पर एसडीआर में टीम मुस्तैदी के साथ गोताखोर के सहारे डूबते हुए व्यक्ति को नदी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
एक की खोजबीन जारीः दूसरी ओर पैमार घाट में डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन में गोताखोर की टीम जुटी है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अपनी टीम के साथ लोदीपुर घाट पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. सभी जगहों को छठ वर्ती को गहरे पानी से हटाया गया है. लगातार छठ वर्तियों को गहरे पानी में नहीं जाने की हिदायत दी जा रही थी.