बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में छठ घाट पर बड़ा हादसा, पुनपुन नदी में डूबने से एक की मौत, दूसरा लापता - PEOPLE DROWNED IN PATNA

पटना छठ घाट पर बड़ा हादसा हो गया. दो लोग पुनपुन नदी में डूब गए जिसमें एक की मौत हो गयी है. दूसरा लापता है.

पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा
पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 8, 2024, 9:45 AM IST

Updated : Nov 8, 2024, 2:29 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में छठ पूजा के दौरान हादसा हो गया. पुनपुन नदी के दो अलग-अलग घाटों पर स्नान करने के दौरान दो व्यक्ति डूब गए. जहां एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी. दूसरा लापता है जिसका एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन कर रही है. मृतक की पहचान काजू पंडित, पिता नरसिंह पंडित के रूप में हुई है. लापता युवक की पहचान ऋतिक कुमार के रूप में हुई है जो छठ में अपने मौसा के यहां आया था.

पैर फिसलने से डूबाः घटना पुनपुन नदी के लोदीपुर गांव स्थित घाट की है. पैमार घाट पर स्नान करने के दौरान गहरे पानी में पैर फिसलने से एक व्यक्ति डूब गया. मौके पर एसडीआर में टीम मुस्तैदी के साथ गोताखोर के सहारे डूबते हुए व्यक्ति को नदी से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

एक की खोजबीन जारीः दूसरी ओर पैमार घाट में डूबे हुए व्यक्ति की खोजबीन में गोताखोर की टीम जुटी है. घटना की सूचना पाकर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अपनी टीम के साथ लोदीपुर घाट पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे हैं. सभी जगहों को छठ वर्ती को गहरे पानी से हटाया गया है. लगातार छठ वर्तियों को गहरे पानी में नहीं जाने की हिदायत दी जा रही थी.

दोनों की नहीं हो पायी पहचानः जगह-जगह पर गोताखोर की टीम को तैनात की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पटेल ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. पुनपुन थाना अध्यक्ष बेबी कुमारी ने बताया कि डूबे व्यक्ति की तलाश की जा रही है. इधर, घटना के बाद से दोनों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

"छठ पर्व में स्नान करने के दौरान पुनपुन में दो अलग-अलग जगहों पर डूबने की खबर आई है. लोदीपुर में एक व्यक्ति को नदी से निकाला गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरे युवक की खोजबीन चल रही है."-अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

यह भी पढ़ेंःछठ पर आरा में बड़ा हादसा, सोन नदी में एक ही परिवार के 5 बच्चे डूबे, 2 की मौत, 1 की तलाश जारी

Last Updated : Nov 8, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details