चूरू/सीकर :प्रदेश में घने कोहरे के कारण दो सड़क हादसे हुए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. पहला हादसा चूरू के राजलदेसर के पास एनएच-11 पर हुआ, जहां तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने घने कोहरे के कारण पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में बिजली विभाग में कार्यरत बलरामपुरा निवासी 32 वर्षीय ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनके साथी 42 वर्षीय हरिप्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए.
बिजली कर्मचारी की मौत : राजलदेसर थाने के हैड कांस्टेबल कृष्णदेव सिंह ने बताया कि बिजली विभाग में ठेके पर काम करने वाले दो कर्मचारी गुरूवार को आलसर में बिजली का कोई काम करने जा रहे थे. इस दौरान बीकानेर की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक ने घने कोहरे के चलते पिकअप को टक्कर मार दी. घायल को पहले राजलदेसर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीकानेर रेफर किया गया. पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.