बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया में सड़क हादसा, दवा प्रतिनिधि और मजदूर की मौत

Road Accident In Purnea: पूर्णिया में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक मजदूर और एक दवा प्रतिनिधि शामिल है.

पूर्णिया में सड़क हादसा
पूर्णिया में सड़क हादसा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 6, 2024, 9:06 AM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसाहुआ है. दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की जान गई है. पहली घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के नंदग्राम निवासी सरवन कुमार के साथ घटी. परिजनों के मुताबिक जब वह अपने दोस्त के साथ घूमने के लिए घर से बाइक से निकला था, तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त बुरी तरह से जख्मी हो गया.

"सरवन अपने दोस्त के साथ घर से बाइक से बाजार की ओर घूमने निकला था. ग्रामीणों ने जानकारी दी कि अज्ञात वाहन और सरवन का बाइक के आमने-सामने टक्कर में सरवन की मौत हो गई. वहीं उसका दोस्त बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. सरवन की उम्र 22 वर्ष है."- ब्रेंची ऋषि, मृतक सरवन के पिता

दूसरी घटना में दवा प्रतिनिधि की मौत:वहीं दूसरी घटना पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र की है. जहां माधोपारा निवासी सुमेश कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गई. वह एल्केम दवा कंपनी में प्रतिनिधि था. सुमेश बाइक से कटिहार जिले के गेड़ाबाड़ी जा रहा था और वहां से बस से कंपनी के मीटिंग में शामिल होने के लिए निकला था. गेड़ाबाड़ी पहुंचने से कुछ दूर पहले ही कुर्सेला से पूर्णिया की ओर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से बाइक की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई.

इलाज के दौरान तोड़ा दम: हादसे में सुमेश बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सुमेश की उम्र 24 वर्ष बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही अन्य दवा कंपनी के प्रतिनिधि को मिली. सभी लोग सुमेश को देखने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे.

ये भी पढ़ें: पूर्णिया में तेज रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो ने मां-बेटी को रौंदा, महिला की मौत बेटी की हालत नाजुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details