रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में पांच लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गए. घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वाहन में सवार लोगों का घर था. हादसे घर के नजदीक ही हुआ है.
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब जिले के रतनपुर-अन्द्रिया-थेड़ा मोटरमार्ग पर मूल्या अन्द्रिया के समीप बोलेरो वाहन दुर्घनाग्रस्त होकर पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और पीआरडी के जवान घटना स्थल के लिए रवाना हुए.