नई दिल्ली:राजधानी में हीट स्ट्रोक से दो और लोगों की मौत हो गई है. दोनों को ही बेहोशी और तेज बुखार से हालत गंभीर होने की स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. इनमें से एक मरीज को सफदरजंग अस्पताल में और दूसरे को लोकनायक अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिनकी उम्र क्रमश: 50 वर्ष और 31 वर्ष थी. जानकारी के मुताबिक 31 वर्षीय युवक दिल्ली के भजनपुरा इलाके का था और वह शराब का सेवन करता था.
जानकारी के मुताबिक, सफदरजंग अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के 12 मरीजों को भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है और 10 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसी तरह लोकनायक अस्पताल में अभी तक हीट स्ट्रोक के पांच मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें एक की मौत हो चुकी है, जबकि बाकी चार मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. वहीं आरएमएल अस्पताल में भी हीट स्ट्रोक के चार मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है. डॉक्टर के अनुसार, गर्मी के मौसम में शराब का सेवन अधिक खतरनाक हो जाता है, क्योंकि शराब बॉडी को डिहाइड्रेट करती है और शरीर में पहले से पानी की कमी होने के कारण डिहाइड्रेशन की दोहरी मार से व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो जाती है.