मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में खून का काला खेल चल रहा है. पुलिस ने एक चश्मा दुकानदार और एक लड़की को हिरासत में लिया है. इनके निशाने पर ज्यादातर बच्चे और टीनएजर्स हैं. फिलहाल दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि यह गिरोह खासकर एसकेएमसीएच कैंपस से लेकर बाहर तक सक्रिय है. खून के जरूरतमंदों से मुंह मांगी रकम लेकर तुरंत ब्लड ग्रुप के अनुसार खून उपलब्ध कराता है.
मुजफ्फरपुर में खून का काला कारोबार: एसकेएमसीएच के बाहर खुली कई दुकानों के दुकानदार भी इस गिरोह में शामिल हैं. एसकेएमसीएच थाने की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा है. इसमें एक पक्कीसराय निवासी चश्मा दुकानदार शामिल है. वह मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.
दो गिरफ्तार:जानकारी के अनुसार, एसकेएमसीएच के गेट नंबर-2 के सामने उसकी चश्मे की दुकान है. वहीं, गिरोह में शामिल लड़की बखरी में रहती है. वह मूल रूप से माड़ीपुर की रहने वाली है. फिलहाल दोनों से एसकेएमसीएच थाने पर पूछताछ की जा रही है.
बड़े अस्पतालों में बेचते हैं खून: चश्मा दुकानदार तीन साल पहले भी खून के काले कारोबार में पकड़ा गया था. जेल से छूटने के बाद वह फिर से इस काले धंधे में लग गया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने शहर के आधा दर्जन से अधिक बड़े अस्पतालों के ब्लड बैंक के नाम बताए हैं, जिनसे बीते चार साल से दोनों खून की बिक्री कर रहे थे. दोनों के पास से जब्त मोबाइल से भी पुलिस को 200 संदिग्ध नंबर मिले हैं.