झारखंड

jharkhand

बोकारो में खूनी संघर्षः दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, कई लोग घायल - Clash over land dispute

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 29, 2024, 5:37 PM IST

Fight between two parties. बोकारो में हिंसक झड़प हुई है. बेरमो थाना क्षेत्र जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई. इस झड़प पर कई लोग घायल हुए हैं.

Two parties clashed over land dispute in Bokaro
बोकारो में दो गुटों में संघर्ष के बाद पूछताछ करती पुलिस की टीम (Etv Bharat)

बोकारोः जिला में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 18 में ढोरी बस्ती रेहवाघाट में उस समय हड़कंप मच गया. जब दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की. जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है.

ढोरी बस्ती रेहवाघाट निवासी घायल द्वारिका महतो ने बताया कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय द्वारा मालिकाना हक मिलने के बाद शनिवार को वो अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे. इस दौरान राम अवतार गिरी नामक व्यक्ति ने अपने अन्य सहयोगों के साथ वहां पर आकर काम रोकते हुए मारपीट करने लगे. जिससे मैं घायल हो गया और स्थानीय अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया.

एक पक्ष के पीड़ित द्वारिका महतो का कहना है कि राम अवतार गिरी मेरी जमीन को अपना जमीन बताकर काम में बाधा डाल रहा है जबकि जमीन की मापी भी हुई है. जमीन के कागजात और रसीद में मेरे पास मौजूद है. वहीं इस घटना को लेकर दूसरे पक्ष अब तक सामने नहीं आया है.

इस हंगामे और मारपीट की सूचना पाकर बेरमो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की. इस मामले को लेकर बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि इस घटना को लेकर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है, ये मामला जमीन विवाद का है. उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था नहीं बिगड़े इसको लेकर पुलिस सजग है, मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को बेरमो सीओ के पास जाकर जमीन से संबंधित अपने-अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने की बात कही गयी है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में जमीन विवाद में मारपीट के बाद चाकूबाजी, दो युवक घायल - Fight over land dispute

इसे भी पढ़ें- बोकारो में दो गुटों में झड़पः पुलिस ने दागे आंसू गैस, स्थिति नियंत्रण में - Clash in Bokaro

इसे भी पढ़ें- बोकारो में भू-माफियाओं का दुस्साहस, एयरफोर्स अधिकारी के प्लॉट पर कब्जा जमाने की नीयत से मजदूरों के साथ की मारपीट - Audacity Of Land Mafia In Bokaro

ABOUT THE AUTHOR

...view details