नवादा: बिहार के नवादा जिल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां रास्ता को लेकर हुए विवाद में खूनी संघर्ष दिखने को मिला है. इस हादसे में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए है. बताया जा रहा कि इनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है, जिसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
दो पक्षों में रास्ता को लेकर विवाद: मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला जिले के कौआकोल प्रखंड के चुंगवा गांव का है. जहां दो पक्षों में रास्ता को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा गया कि मारपीट की नौबत आ गयी. इस मारपीट के दौरान 6 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया हैं, जिसमें तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घायलों की लिस्ट में अशोक यादव की पत्नी मिंता देवी, कांति देवी, पिंटू कुमार रामस्वरूप यादव और संतोष कुमार शामिल है.
"5 साल से 6 फीट चौड़े रास्ते को लेकर मुकेश कुमार से विवाद चल रहा है. वह कई बार रास्ते को लेकर विवाद कर चुका है. कई बार समझौता भी हुआ लेकिन मुकेश कुमार बाद में मानता ही नहीं था. आज फिर विवाद हुआ और सभी लोग मारपीट पर उतर आए. इसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें एक ही परिवार के हम छह लोग जख्मी हो गये हैं." - शिवम कुमार, घायल
बगहा में भी हुआ विवाद: बता दें कि प्रदेश में जमीन विवाद में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. अभी कुछ दिनों पहले ही बगहा के चखनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. जहां सूचना के बाद तत्काल पहुंची पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया था. वहीं, पुलिस अभी भी उक्त विवादित जमीन पर धारा 144 लगाने की कार्रवाई में जुटी है, ताकि फिर से विवाद न हो सके.
इसे भी पढ़े- बगहा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चली लाठियां, विवादित जमीन पर धारा 144 लगाने की हो रही कार्रवाई - Land Dispute In Bagha