भीलवाड़ा:ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों के बीच बैराठ माता मंदिर में रात को दो पैंथर घूमते नजर आए. इनकी हलचल सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदनोर उपखंड मुख्यालय के पास ही अरावली की पहाड़ियां है. यहां पहाड़ियों के ऊपरी भाग पर बैराठ माता का मंदिर स्थित है. यहां नवरात्रि में देश व प्रदेश से काफी संख्या में भक्त बैराठ माता के दर्शन कर परिवार में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते हैं. अरावली की पहाड़ियों पर मंदिर स्थित होने के कारण वर्षा ऋतु में यहां की प्राकृतिक छठा अद्भुत और निराली होती है.
पहाड़ी पर मंदिर में घूमते नजर आया पैंथर का जोड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई मूवमेंट - PANTHERS MOVEMENT IN TEMPLE
ब्यावर जिले के बदनोर क्षेत्र में अरावली की पहाड़ियों के बीच बैराठ माता मंदिर में रात को दो पैंथर घूमते नजर आए.
Published : Dec 31, 2024, 12:57 PM IST
|Updated : Dec 31, 2024, 2:18 PM IST
बैराठ माता के पुजारी गोविंद पाराशर ने बताया कि मंदिर अरावली की पहाड़ी पर स्थित है, जहां सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. यहां सोमवार रात को दो पैंथर मंदिर परिसर में घुस आए. वे यहां से गुजरते हुए दिखे. सुबह मंदिर में लगे सीसीटीवी के फुटेज में उनकी हलचल नजर आई. बदनोर सहित आसपास में काफी संख्या में पैंथर का मूवमेंट देखा जाता है, लेकिन रात को मंदिर में पैंथर का जोड़ा दिखाई दिया. मंदिर में शनिवार व रविवार को ही सेवा, पूजा और आरती होती है. अन्य दिन कपाट बंद रहते हैं. पैंथर के मूवमेंट का पता लगने पर मंदिर पुजारी और भक्तों की सुरक्षा को लेकर चिंता हो गई है. यहां पूजा के दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी आते हैं.