पलामू:झारखंड के कुख्यात पांडेय गिरोह के दो अपराधियों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि दो अन्य लोग जख्मी हैं. दोनों घायलों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. यह घटना पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा गांव की है. दोनों अपराधियों की पहचान पांडेय गिरोह से दीपक साव, भारत पांडेय के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.
कोयलांचल का बदला पलामू में
दरअसल, कोयलांचल में गैंगवार की आग पलामू तक पहुंची है. कोयलांचल का कुख्यात पांडेय गिरोह से अलग होने वाले भरत पांडेय और दीपक साव को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र में गोली मार दी. जबकि इस घटना में भरत पांडेय का चचेरा भाई अंशु सिंह और ममेरा भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने 25 से भी अधिक खोखा बरामद किया है. एसपी रीष्मा रमेशन ने घटनास्थल का जायजा लिया है. सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर कैंप कर रही है.
ताला तोड़कर घर में घुसे थे अपराधी
पुलिस के अनुसार आधा दर्जन के करीब अपराधी घर का ताला तोड़कर घर में घुसे थे. इसके बाद भरत और दीपक को टारगेट कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा. फायरिंग की आवाज सुनकर अंशु सिंह और महावीर सिंह घर से बाहर निकले. अपराधियों ने अंशु सिंह के पैर में जबकि महावीर सिंह के हाथ में गोली मारी है. जख्मी महावीर सिंह ने बताया कि भरत के मौसे के घर जन्मदिन था, जिसमें सभी लोग शामिल होने आए थे. 31 दिसंबर से दोनों पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के गरदा में पनाह लिए हुए थे.
पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है, दोनों मृतक का अपराधी की इतिहास रहा है. दोनों पांडेय गिरोह से जुड़े हुए थे बाद में अलग गिरोह बनाया था, घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है - रीष्मा रमेशन, एसपी, पलामू