ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए छात्रों को दिए जा रहे टिप्स, 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की दी जा रही सुविधा - JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL

10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को बेहतर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है.

JHARKHAND ACADEMIC COUNCIL
परीक्षा में सुधार के लिए 24 घंटे ऑनलाइन अध्ययन की सुविधा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 23, 2025, 4:14 PM IST

कोडरमा: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जहां छात्र-छात्राएं मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी बेहतर रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है. पिछले तीन सालों से लगातार कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है और इस बार भी यही प्रयास किए जा रहे हैं.

इम्तिहान बड़ा हो या छोटा, टेंशन हर किसी को होती है. कई बार इसी टेंशन में विद्यार्थी सवालों का जवाब जानते हुए भी गलत उत्तर लिखकर चले आते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें परीक्षा परिणाम के रूप में झेलना पड़ता है.

कोडरमा में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा (Etv Bharat)

परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान बच्चों की मानसिक स्थिति ठीक रहे और शारीरिक-बौद्धिक विकास के साथ बच्चे एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी करें तथा उनका रिजल्ट बेहतर कैसे हो, इसके लिए उन्हें टिप्स दिए जा रहे हैं. इस बार जिले के बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा कवच यानी फिलो से जोड़ा गया है, जिसमें उन्हें अपनी तैयारी के अलावा 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षा की तैयारी के साथ बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी है.

कोडरमा में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पहले बेहतर और अनुशासित ढंग से तैयारी कराई जा रही है. अब इस बार छात्र-छात्राओं को फिलो यानी सम्पूर्ण शिक्षा कवच से जोड़ा गया है. इसके तहत 24 घंटे 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा मिल रही है.

परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे इस अनोखी पहल से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं. छात्राओं का कहना है, कि इस तरह के कार्यक्रम से परीक्षा से पहले उनके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे.

11 फरवरी से पूरे राज्य में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. प्री बोर्ड के बाद अब बच्चे सेल्फ स्टडी में जुटे हैं. उससे पहले बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा कवच के जरिए कुशल मार्गदर्शन दिया जा रहा है, ताकि परीक्षा में उनसे गलतियां न हों.

इसे भी पढ़ें-

कक्षा 8 तक पढ़ा 15 साल का यह लड़का कैसे बना एक कंपनी का CTO, जानें उदय शंकर की कहानी - 15 Year Old Boy Became CTO

जेएसएससी परीक्षा केंद्र में होगी तीन लेयर की सुरक्षा, सेंटर में लगाया गया जैमर - JSSC Exam Security in Pakur

8वीं प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला झारखंड का एकमात्र जिला बना रांची, डीसी ने जारी किया ऑनलाइन प्रश्नपत्र

कोडरमा: 10वीं और 12वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जहां छात्र-छात्राएं मेहनत कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन भी बेहतर रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को सुविधाएं मुहैया करा रहा है. पिछले तीन सालों से लगातार कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा है और इस बार भी यही प्रयास किए जा रहे हैं.

इम्तिहान बड़ा हो या छोटा, टेंशन हर किसी को होती है. कई बार इसी टेंशन में विद्यार्थी सवालों का जवाब जानते हुए भी गलत उत्तर लिखकर चले आते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें परीक्षा परिणाम के रूप में झेलना पड़ता है.

कोडरमा में 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाओं में ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा (Etv Bharat)

परीक्षा से पहले और परीक्षा के दौरान बच्चों की मानसिक स्थिति ठीक रहे और शारीरिक-बौद्धिक विकास के साथ बच्चे एकाग्रचित होकर परीक्षा की तैयारी करें तथा उनका रिजल्ट बेहतर कैसे हो, इसके लिए उन्हें टिप्स दिए जा रहे हैं. इस बार जिले के बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा कवच यानी फिलो से जोड़ा गया है, जिसमें उन्हें अपनी तैयारी के अलावा 24 घंटे ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है. उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने परीक्षा की तैयारी के साथ बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी है.

कोडरमा में 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं को परीक्षा से पहले बेहतर और अनुशासित ढंग से तैयारी कराई जा रही है. अब इस बार छात्र-छात्राओं को फिलो यानी सम्पूर्ण शिक्षा कवच से जोड़ा गया है. इसके तहत 24 घंटे 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को ऑनलाइन क्लास की सुविधा मिल रही है.

परीक्षा की तैयारी के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से किए जा रहे इस अनोखी पहल से छात्र-छात्राएं उत्साहित हैं. छात्राओं का कहना है, कि इस तरह के कार्यक्रम से परीक्षा से पहले उनके सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे.

11 फरवरी से पूरे राज्य में झारखंड एकेडमिक काउंसिल के द्वारा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी. प्री बोर्ड के बाद अब बच्चे सेल्फ स्टडी में जुटे हैं. उससे पहले बच्चों को सम्पूर्ण शिक्षा कवच के जरिए कुशल मार्गदर्शन दिया जा रहा है, ताकि परीक्षा में उनसे गलतियां न हों.

इसे भी पढ़ें-

कक्षा 8 तक पढ़ा 15 साल का यह लड़का कैसे बना एक कंपनी का CTO, जानें उदय शंकर की कहानी - 15 Year Old Boy Became CTO

जेएसएससी परीक्षा केंद्र में होगी तीन लेयर की सुरक्षा, सेंटर में लगाया गया जैमर - JSSC Exam Security in Pakur

8वीं प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाला झारखंड का एकमात्र जिला बना रांची, डीसी ने जारी किया ऑनलाइन प्रश्नपत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.