अलवर.भाजपा नेता यासीन हत्याकांड में पुलिस ने सोमवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्त में आए आरोपी महाराज सिंह ने भाजपा नेता यासीन पहलवान पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार किए थे. इसके चलते उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड केस में अब तक पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्त में ले चुकी है.
सीओ ग्रामीण डॉ. प्रियंका ने बताया कि यासीन हत्याकांड का मुख्य आरोपी महाराज सिंह और उसके भाई अशोक जाट को लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को नारायणपुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. इनके पास से ही वारदात में इस्तेमाल की गई थार कार को भी कब्जे में लिया गया है.
उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार इनके ठिकानों पर दबिश दे रही है. डॉ. प्रियंका ने बताया कि हसीन हत्याकांड में पुलिस ने 12 आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है. इनमें मुख्य आरोपी महाराज जाट और साजिद पर 20-20 हजार रुपए घोषित किए गए थे. इसमें महाराज को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.