बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नालंदा में बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटे 19.50 लाख रुपए - Loot in Nalanda - LOOT IN NALANDA

Loot in Nalanda : नालंदा में बाइक सवार मछली व्यवसायी से साढे़ 19 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया गया. आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट हुई है. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने इलाके में जांच शुरू कर दी है साथ ही सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर-

Loot in Nalanda
Loot in Nalanda

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 29, 2024, 10:34 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटे 19.50 लाख रुपए लूट लिए. दो बदमाशों ने मछली व्यवसाय की आंख में मिर्च का पाउडर झोंककर साढ़े 19 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. मामला लहेरी थाना क्षेत्र भरावपर स्थित मछली मंडी के समीप सोमवार की शाम का है.

नालंदा में लूट : पीड़ित व्यवसायी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि जब वह व्यसाय से जमा 19.50 लाख रुपया बैग में रखकर, उसे जमा कराने बैंक जा रहे थे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर, 19.50 लाख रुपया लूट लिया. कांड को अंजाम दे बदमाश फरार हो गये. पीड़ित व्यसायी जहानाबाद ज़िला निवासी सुधीर कुमार हैं. व्यवसायी ने बताया कि वह रामचंद्रपुर में किराया पर रहकर यहां मछली का व्यापार करते हैं.

''दोपहर में 19.50 लाख रुपया बैग में रखकर, उसे जमा करने बैंक जा रहे थे. उसी दौरान बाइक पर सवार दो बदमाश उनके समीप आए और आंखों पर मिर्ची पाउडर झोंककर बैग छीन लिया. आंखों में तेज जलन होने से वह चिल्लाने लगे. तब तक दोनों बदमाश तेज गति से बैग छीनकर फरार हो गये.''-पीड़ित व्यवसायी

घटना के संबंध में लहेरी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार रजकने बताया कि ''व्यवसायी शिकायत लेकर देर शाम आए हैं. पुलिस उनसे घटना के बावत जानकारी इकट्ठा कर व्यवसाय से पूछताछ के बाद स्पष्ट होगा कि कितनी राशि छीनी गई. पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details