नालंदा: बिहार के नालंदा में बाइक सवार दो बदमाशों ने मछली कारोबारी से दिनदहाड़े लूटे 19.50 लाख रुपए लूट लिए. दो बदमाशों ने मछली व्यवसाय की आंख में मिर्च का पाउडर झोंककर साढ़े 19 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. मामला लहेरी थाना क्षेत्र भरावपर स्थित मछली मंडी के समीप सोमवार की शाम का है.
नालंदा में लूट : पीड़ित व्यवसायी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर बताया कि जब वह व्यसाय से जमा 19.50 लाख रुपया बैग में रखकर, उसे जमा कराने बैंक जा रहे थे तो बाइक सवार दो बदमाशों ने आंख में मिर्ची पाउडर झोंक कर, 19.50 लाख रुपया लूट लिया. कांड को अंजाम दे बदमाश फरार हो गये. पीड़ित व्यसायी जहानाबाद ज़िला निवासी सुधीर कुमार हैं. व्यवसायी ने बताया कि वह रामचंद्रपुर में किराया पर रहकर यहां मछली का व्यापार करते हैं.