अलवर.खैरथल पुलिस ने एटीएम लूट के अंतरराज्यीय मेवात गैंग के सरगना सहित दो बदमाशों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों बदमाशों पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. खैरथल पुलिस ने एटीएम तोड़ने वाली अंतरराज्यीय गैंग सरगना सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
खैरथल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि खैरथल कस्बे में 21 अप्रैल को इस्माइलपुर रोड पर बदमाशों एटीएम तोड़कर ले गए थे. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी. इनमें से एक आरोपी सलीम उर्फ पहलवान, निवासी नीमका हरियाणा को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि एटीएम तोड़ने वाली गैंग के सरगना इनामी बदमाश साहिद और रहीश फरार चल रहे थे. दोनों को आज गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें:खैरथल में 27 लाख के एटीएम लूट का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Atm Loot In Khairthal
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए दोनों बदमाश अलवर, हरियाणा सहित अन्य राज्यों में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे और मौके से फरार हो जाते थे. पुलिस पकड़े गए दोनों बदमाशों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि अन्य वारदातों का भी पता चल सके. वहीं पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं. एटीएम लूट के सरगना शाहिद पुत्र सुजाउदीन उर्फ सुज्जा मेव नूंह मेवात, हरियाणा और रहीश खां पुत्र शेर मोहम्मद मेव मथुरा, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 108000 रुपए बरामद किए गए हैं.
पढ़ें:एटीएम लूट मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा, दो अलग मामलों भी 2 आरोपी गिरफ्तार
पहले करते रेकी फिर देते वारदात को अंजाम: खैरथल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में सामने आया कि एटीएम तोड़ने वाली यह अंतरराज्यीय गैंग है. जिसमें कई बदमाश शामिल हैं. जो पहले अलग-अलग जगह पर घूम कर सुनसान जगह लगे एटीएम की रेकी करते थे. साथ ही आने-जाने के रास्ते देखते थे और उसके बाद रात को वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते. साथ ही बदमाश वारदात के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर या सीसीटीवी कैमरा पर ब्लैक स्प्रे छिड़क कर गाड़ी के पट्टा बांधकर एटीएम तोड़ते थे और मौके से एटीएम लेकर फरार हो जाते थे.