राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोटपूतली में दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, धमकी देकर मांगे थे 6 लाख

कोटपूतली के विराटनगर में पुलिस ने दो लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया है. बिचौलिए और लुटेरी दुल्हन ने पीड़ितों से 6 लाख रुपए की डिमांड की थी, इसके बाद पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

Two robber brides arrested
दो लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 2, 2024, 2:08 PM IST

विराटनगर (कोटपूतली). विराटनगर क्षेत्र में प्रागपुरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी करने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक दुल्हन गंगाशहर की निवासी है तो दूसरी घड़साना की रहने वाली है.

फर्जी मां ने लिए थे 6 लाख रुपए : प्रागपुरा थाना अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि पीड़ित रामसिंह ने मामला दर्ज कराया था कि 23 जनवरी को दोनों भाइयों की शादी रीति-रिवाज के साथ दोनों लड़कियों के साथ हुई थी. इससे पहले सगाई का कार्यक्रम बीकानेर में हुआ था. इस दौरान बिचौलिए सोहनलाल ने एक लाख रुपए भी लिए थे. इसके बाद दोनों युवतियों की मां ने 6 लाख रुपए लिए थे.

इसे भी पढ़ें :अलवर में शादी के 20 घंटे बाद लुटेरी दुल्हन नगदी और गहने लेकर हुई फरार

झूठे मुकदमें में फंसाने और आत्महत्या की देती थी धमकी : उसने बताया कि शादी के बाद आरोपियों ने 6 लाख रुपयों की और डिमांड की. दोनों महिलाओं ने भी 6 लाख रुपए देने पर ही साथ रहने की बात कही. रुपए नहीं देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इतना ही नहीं आरोपियों ने दोनों भाइयों को जान से मारने की भी धमकी दी. उसने बताया कि लड़कियां आत्महत्या की भी धमकी देती थीं. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह विश्वास में लेकर शादी का झांसा देता है, जिसके बाद ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठता है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों लुटेरी दुल्हनों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details