बिहार

bihar

दुकान में घुसे, कनपटी पर पिस्टल सटाकर मोतिहारी में लाखों की लूट, CCTV में कैद वारदात - Loot In Motihari

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 1:07 PM IST

Motihari Loot: मोतिहारी में लूट की घटना सामने आयी है. हथियार के साथ दो अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक से करीब 2 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. इस दौरान कर्मियों के साथ मारपीट भी की. घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है. पढ़ें पूरी खबर.

मोतिहारी में लूट
मोतिहारी में लूट (ETV Bharat)

मोतिहारी में लूट का सीसीटीवी फुटेज (ETV Bharat)

मोतिहारी: बिहार में अपराधियों का हौसला बुलंद है. आए दिन लूट, हत्या और ब्लात्कार की घटना आम हो गयी है. इसी कड़ी में मंगलवार को मोतिहारी में लूटकी घटना सामने आयी है. हथियार के साथ आए दो अपराधियों ने एयरटेल पेमेंट बैंक से दो लाख रुपए की लूट की. इस दौरान अपराधियों ने कर्मियों के साथ मारपीट भी की.

मोतिहारी में दो लाख की लूटः घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. लूट की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. चांदमारी बलुआ रोड में स्थित भारती एयरटेल पेमेंट बैंक के काउंटर पर पहुंचे दो हथियारबंद अपराधियों ने पहले एक ग्राहक को पिस्तौल के नोक पर ले लिया. फिर काउंटर पर खड़े कर्मी पर हथियार तान दी. इस दौरान काउंटर में से रुपए देने के लिए कहा. कर्मी ने डर के मारे सारे रुपए दे दिए.

घटनास्थल पहुंचे एसपीः घटना को लेकर सीतामढ़ी एसपी स्वर्ण प्रभात ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर घटना पुष्टि की है. एसपी स्वर्ण प्रभात पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है. सीसीटीवी में साफ-साफ दिख रहा है कि दो अपराधी आते हैं. एक पिस्टल निकालते हैं और दूसरा चाकू निकाल कर धमकी देते हुए लूट लेते हैं.

एसआईटी का गठनः पुलिस ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के अलावा सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट करते हुए नाकाबंदी कर दी गयी है. वैज्ञानिक और तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के उद्भेदन के लिए डीएसपी सदर वन शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. इधर, बैंक के कर्मी दहशत में है. उसने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःकमजोर दिल वाले ना देखें: 7 सेकेंड में 16 बार चाकू घोंपा, मोतिहारी से दिल दहलाने वाला वीडियो - Stabbed with knife in Motihari

ABOUT THE AUTHOR

...view details