समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली के कुछ अपराधी वारिसनगर थानाक्षेत्र के कमलावाहा गांव में हत्या और अन्य अपराध को अंजाम देने के लिए एक जगह जुटे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने इन बदमाशों को घेर लिया. मामला जिले के वारिसनगर थानाक्षेत्र का है. पुलिस की अचानक हुई कार्रवाई में एक बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं इस छापेमारी के दौरान जिले के कई संगीन अपराधों में शामिल 2 लाख का इनामी बदमाश मनीष उर्फ मनिया और उसका एक अन्य सहयोगी चकमा देकर फरार हो गया.
इनामी बदमाश का गुर्गा गिरफ्तार: मामले को लेकर सदर डीएसपी टू विजय कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारबन कुछ बदमाश एक बड़े आपराधिक कांड को अंजाम देने के लिए एक जगह जुटे हैं. पुलिस की हुई उस जगह पर अचानक दबिश में एक आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से एक पिस्टल, मैगजीन, 8 कारतूस, कई सिम कार्ड और अन्य सामान बरामद किया गया है.
"गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं. कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को पिस्टल, मैगजीन, 8 कारतूस, कई सिम कार्ड और अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं मौके से 2 लाख का इनामी बदमाश मनीष उर्फ मनिया और उसका एक अन्य सहयोगी चकमा देकर फरार हो गया."- विजय कुमार, सदर डीएसपी टू
आरोपी के निशानदेही पर छापेमारी: गिरफ्तार अपराधी एक संगठित गिरोह का सदस्य है, जो गिरोह क्षेत्र में लूट, रंगदारी फायरिंग जैसी अपराधी घटनाओं को अंजाम देता है. वैसे पुलिस की कार्रवाई के दौरान इस संगठन का मुख्य सरगना और 2 लाख का इनामी बदमाश मनिया पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा. पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपी के निशानदेही पर समस्तीपुर के वारिसनगर और रोसड़ा थाना क्षेत्र के कई हिस्सों में छापेमारी की जा रही है. अब तक मुख्य आरोपी मनिया और उसके अन्य सहयोगी पुलिस के चंगुल से बाहर हैं.
पढ़ें-शहाबुद्दीन गैंग का शूटर चवन्नी सिंह एनकाउंटर में ढेर, STF पर AK-47 से फायरिंग की, बीजेपी नेता की हत्या में वांटेड था - Chavanni Singh Encounter