पटना: बिहार की राजधानी पटना में बड़ा हादसा हो गया है. यहां मार्बल की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में लगने वाले ग्रेनाइट के नीचे दबने से यह हादसा हो गया. मजदूरों की मौत के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पटना में दो मजदूरों की मौत: मृत मजदूरों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है. यह हादसा अटल पथ के पास हुआ है. सूचना पाकर पाटलिपुत्र थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. मामले की तफ्तीश की जा रही है. यहा पता लगाया जा रहा है कि यह हादसा कैसे हुआ? वैसे कहा जा रहा है कि ट्रक से मार्बल उतारन के दौरान यह हादसा हो गया.
परिवार में पसरा मातम : हादसा की सूचना जैसे ही मृतकों के परिवार को मिली, परिवार में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है.