मिर्जापुर :जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे के बिहरसड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बोलेरो गाड़ी व कंटेनर में टक्कर हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं आठ लोग घायल हो गए. हादसे के बाद सभी घायलों को मिर्जापुर ट्राॅमा सेंटर पहुंचाया गया. तीन लोगों की हालत ज्यादा गंभीर देखते हुए ट्राॅमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया.
सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में जा भिड़ी बोलेरो :मिर्जापुर के विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज मिर्जापुर हाईवे के बिहरसड़ा गांव के पास बुधवार की सुबह उस समय चीख पुकार मच गई जब दर्शनार्थियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़ी कंटेनर में जा भिड़ी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो दर्शनार्थियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े.
ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को एंबुलेंस से मिर्जापुर जिला अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों का ट्राॅमा सेंटर में इलाज चल रहा है. तीन की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोईरिया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. प्रयागराज के संगम स्नान करने जा रहे थे. इस दौरान मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास पहुंचने पर सड़क हादसा हो गया, फिलहाल पूरे मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है.