उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसे में दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया सड़क पर जाम - लखनऊ सड़क हादसा

लखनऊ में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 8:34 AM IST

लखनऊः राजधानी के दुबग्गा थानां क्षेत्र अंतर्गत जेहटा माल मार्ग पर शनिवार को मंदिर से घर लौट रहे किसान रामदेव गोस्वामी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया. हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला. आक्रोशित ग्रामीणों ने जेहटा चौराहे के पास शव रखकर दोषी पर सख्त कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. आरोपित चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला. पुलिस के आश्वासन के बाद भीड़ शांत हुआ. वहीं, थाना काकोरी क्षेत्र आगरा एक्सप्रेसवे के पास बड़ागांव-कठिंगरा के बीच में हुआ भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक कार की छत पर जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक माल के काकराबाद निवासी किसान रामदेव गोस्वामी रविवार दोपहर सीतापुर बाईपास स्थित गोपेश्वर महादेव मंदिर में पूजा कर पैदल घर लौट रहे थे, वह जेहटा चौराहे से आगे बढ़े ही थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर गोपेश्वर की मौत हो गई. राहगीरों को जुटता देखकर आरोपित चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग निकला.

रामदेव गोस्वामी की हादसे में मौत की सूचना मिलते ही जेहटा चौराहे पर ग्रामीण जुट गए प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर शव रखकर आरोपित चालक की गिरफ्तारी और मुआवजा दिलाने की मांग पर नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ ही देर में इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव मौर्या टीम के साथ पहुंच गए पुलिसकर्मियों ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराने की कोशिश की पर वह मानने को तैयार नहीं थे. उचित कार्रवाई के आश्वासन पर डेढ़ घण्टे बाद प्रदर्शनकारी माने इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा गया. इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव वर्मा के मुताबिक मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया है. चालक की तलाश की जा रही है.


कार व बाईक की टक्कर से बाइकसवार की मौत
थाना काकोरी क्षेत्र आगरा एक्सप्रेसवे के पास बड़ागांव-कठिंगरा के बीच हुए भीषण सड़क हादसे में बाइकसवार युवक कार की छत पर जा गिरा. कार और मोटरसाइकिल के बीच हुए एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंः अनोखा प्रदर्शन: कपल ने नाले पर मनाई सालगिरह, निमंत्रण कार्ड पर आयोजक की जगह लिखा था संपूर्ण वोटर

ये भी पढ़ेंः Watch: कानपुर में सरेआम थप्पड़बाज गर्ल ने वर्दी का कॉलर पकड़ दारोगा को जड़े कई थप्पड़, ये थी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details