झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पति-पत्नी और परेशानी के बीच में पिस गया बच्चा! जानें, क्या है पूरा माजरा - School student kidnapped - SCHOOL STUDENT KIDNAPPED

Kidnappers arrested in Ranchi. बड़े-बुजुर्ग ऐसा कहते हैं कि घर की परेशानी को सार्वजनिक नहीं करना चाहिए. इससे अनचाही परेशानी घर कर जाती है. कुछ ऐसा ही वाकया गुजरा है रांची की दंपती पर और इस घर की लड़ाई में बेचारा के मासूम मोहरा बनकर पिस गया. क्या है पूरा मामला, जानें ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट से.

Two kidnappers arrested in Ranchi
रांची एसएसपी कार्यालय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 8, 2024, 7:48 PM IST

रांचीः जिला के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक स्कूली बच्चे को अगवा करने वाले दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने मात्र 50 हजार के लिए बच्चों का अपहरण कर लिया था.

घटना की जानकारी देते रांची एसएसपी (ETV Bharat)

एसएसपी को सीधे मिली थी सूचना

रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल के 7 वर्षीय छात्र के अपहरण में शामिल दो अपहरणकर्ताओं को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. छात्र के अपहरण की सूचना सीधे रांची एसएसपी चंदन सिन्हा को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को दबोच लिया. गिरफ्तार दोनों अपहरणकर्ताओं ने बच्चे की मां से 50 हजार की फिरौती लेकर छोड़ भी दिया था और बच्चे के सकुशल लौटने की खबर तक पुलिस को नहीं दी. इसके बाद भी रांची पुलिस अपराधियों के पीछे लगी रही और दोनों अपराधियों आयुष कुमार और अनुज कुमार को दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधियों में एक ऑनलाइन फूड कंपनी का डिलीवरी ब्वॉय है दूसरा ऑनलाइन कैब सर्विस कंपनी का राइडर है.

46 हजार रुपये भी बरामद

रांची एसएसपी ने बताया कि महिला ने बिना पुलिस को बताएं ही अपहरणकर्ताओं को 50 हजार रुपये भी दे दिए और अपने बेटे को मुक्त करवा लिया लेकिन पैसे देने की बात पुलिस को नही बताई. पुलिस ने जब अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया तो उनके पास से फिरौती के 46 हजार रुपये बरामद किए गए, चार हजार रुपये अपहरणकर्ताओं ने खर्च कर दिए थे.

मां-बाप के चक्कर में फंसा बच्चा

रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बच्चे की अपहरण की कहानी भी बहुत ही अनोखी है. दरअसल 7 साल के स्कूली छात्र के माता-पिता के बीच काफी विवाद होता था. इसी दौरान छात्र की मां का संपर्क कैब कंपनी के ड्राइवर अनुज कुमार से हुआ और दोनों में दोस्ती हो गई. इसी बीच अपने पति से परेशान छात्र की मां ने अपने पति की पिटाई के लिए अनुज को सुपारी देने की बात कही. दोनों में यह तय हुआ कि महिला 50 हजार रुपये अनुज को देगी और ताकि वह उसके पति को मारपीट कर घायल कर दे. लेकिन अनुज ने महिला के सामने यह शर्त रखी कि वह पहले पैसा दे उसके बाद वह उसकी पति पर हमला करेगा. पैसे की बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद अनुज ने अपने दोस्त आयुष कुमार के साथ स्कूल से लौटते समय बच्चे का अपहरण कर लिया. अपहरण के बाद उसने बच्चे की मां से फिरौती की रकम मांगी गई जो उन्हें दे दी गयी.

सीसीटीवी में कैद हुआ था घटनाक्रम

जब दोनों अपराधियों ने स्कूली छात्र का अपहरण किया था उस दौरान पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. हालांकि महिला सीधे एसएसपी के पास पहुंची थी इसलिए पुलिस का पूरा नेटवर्क एक साथ मिलकर बच्चे को सकुशल मुक्त करने में लग गया. इस काम में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी जबकि महिला के द्वारा फिरौती की रकम भी अपराधियों को दे दी गई थी. इसके बाद भी पुलिस के शिकंजे से दोनों अपराधकर्मी बच नहीं सके.

इसे भी पढ़ें- रांची में कारोबारी को अगवा करने की कोशिश नाकाम, अपराधियों को पुलिस ने खदेड़ कर दबोचा - Police arrested four criminals

इसे भी पढे़ं- साहिबगंज में पेट्रोल पंप मालिक सहित दो लोगों का अपहरण, अपराधियों ने लूटपाट करने के बाद छोड़ा - Kidnapping In Sahibganj

इसे भी पढ़ें- गैंग्स ऑफ एदलहातू के कुख्यात राज वर्मा की धमकी, गवाही दी तो बेटे को उठा लिया जाएगा! - Kundan Singh murder case

ABOUT THE AUTHOR

...view details