हापुड़ः जिले के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे चार कांवड़ियों की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गए. जिनमें से दो कांवड़ियों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी लगते ही कांवड़ियों व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को हरिद्वार से कांवड़ लाने के लिए बुलंदशहर से कांवड़ियों का एक जत्था कैंटर में सवार होकर जा रहा था. दोपहर को पानी के लिए कैंटर बहादुरगढ़ क्षेत्र के देहरा कुटी में एक दुकान पर रुका था. पानी भरने के लिए जैसे ही कैंटर पीछे की तरफ मोड़ा तभी ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे कैंटर की छत पर बैठे बुलन्दशहर के रूखी भगवानपुर नरसेना निवासी गोपीपाल व ललितपाल सहित दो अन्य कांवड़िए कंरट लगने से झुलस गए. जिससे कांवड़ियों में हड़कंप मच गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच झुलसे कांवड़ियों को अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डाक्टरों ने गोपीपाल (22) व ललित पाल (26) को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य झुलसे कांवड़ियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी. इस पूरे मामले से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी विनीत भटानागर, थानाध्यक्ष, सीओ आशुतोष शिवम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि शवों को पीएम को भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
हापुड़ में हाईटेंशन लाइन से टकराया कैंटर, छत पर बैठे दो कांवड़ियों की कंरट लगने से मौत - Kanwar Yatra 2024 - KANWAR YATRA 2024
यूपी के हापुड़ के कैंटर से हरिद्वार कांवड़ लेने जा रहे दो कांवड़ियों हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, दो और कांवड़िए भी झुलस गए. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jul 31, 2024, 6:50 PM IST
|Updated : Jul 31, 2024, 9:12 PM IST
कांवड़ियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, 1 की हालत गंभीर
प्रयागराज हंडिया थाना क्षेत्र के ऊपरदहा पेट्रोल पंप के सामने उस समय अफरातफरी मच गई. जब कावड़ियों से भारी टाटा मैजिक अचानक पलट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. पांच कांवड़ियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के मुताबिक, भदोही जनपद के रोही गांव से 15 कांवड़िया जल भरने के लिए टाटा मैजिक से प्रयागराज जा रहे थे. जैसे ही चकमदा के पास पहुंचे तो मैजिक का स्टेरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई. हंडिया पुलिस को जैसे ही सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस से घायलों को ऊपरदहा स्वास्थ्य केंद्र भेजा. जहां पर एक की हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें-कांवड़ का जल लेने हरिद्वार गए चाचा और भतीजा गंगा में डूबे, भतीजे का शव मिला