अलीगढ़: जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है. गोंडा थाना के गहलऊ गांव रविवार को पाइप लाइन डालते समय ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अचानक खाई में पलट गया. इसमें चालक समेत एक युवक घायल हो गए. आनन फानन में दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है. साथ ही घटना की जांच जुटी गई है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा गोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गहलऊ नगलादेव गदा खेड़ा पर हुआ. जहां रविवार को गांव के रास्ते माइनर पुल पार करते समय बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर में लगी टिचर पलट गई. इस हादसे में चालक फारूक (26) निवासी पीलीभीत व ट्रैक्टर पर सवार महावीर (36) निवासी गडसानी थाना मलपुरा जनपद आगरा की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत गई.
ग्राम प्रधान पुत्र शिवा चौधरी ने बताया कि गहलऊ में जल निगम के अंतर्गत पाइप लाइन बिछाई जा रही है. वहां पाइप लाइन बिछाते समय ट्रैक्टर खाई में गिर गया. जिसमें ड्राइवर उसका नाम फारूक है और दूसरे ट्रैक्टर पर, जो बैठे थे उनका नाम महावीर सिंह है. दोनों ट्रैक्टर पलटने की वजह से उसके नीचे दब गए और दोनों की मौत हो गई.
वहीं, इसको लेकर गोंडा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के मुताबिक गहलऊ गांव में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो जाने की सूचना मिली थी. फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है.