कोरबा :खुदकुशी का पहला मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 33 रामपुर बस्ती का है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर बस्ती में सत्यनारायण साहू का परिवार रहता है. उसके 28 साल के बेटे प्रवीण साहू ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की.जब इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने प्रवीण को फंदे से नीचे उतारा और नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र लेकर पहुंचे.लेकिन डॉक्टरों की कोशिश के बाद भी प्रवीण की जान नहीं बचाई जा सकी.
दो बार पहले भी की थी खुदकुशी की कोशिश :युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ये अभी तक सामने नहीं आ सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने इससे पहले भी दो बार खुदकुशी की कोशिश की थी.दोनों ही बार उसकी जान बच गई थी.लेकिन इस बार युवक खुशकिस्मत नहीं निकला.