हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दो होमगार्ड जवानों पर गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूलने के आरोप, विभाग ने ड्यूटी से हटाया - HOMEGUARD JAWANS HAMIRPUR

हमीरपुर में दो होमगार्ड जवानों पर गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूलने के आरोप हैं. दोनों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.

होमगार्ड के दो जवानों पर गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूलने के आरोप
होमगार्ड के दो जवानों पर गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूलने के आरोप (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 5:34 PM IST

Updated : Jan 1, 2025, 7:32 PM IST

हमीरपुर: पिकअप चालक से गैरकानूनी तरीके से पैसों की वसूली करने वाले दो होमगार्ड जवानों को ड्यूटी से हटा दिया गया है. डीएसपी हेडक्वार्टर की ओर से मामले की जांच की गई है. जांच में दोनों होमगार्ड जवानों ने गलती स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी है.

आरोप के मुताबिक आठ दिसंबर को नादौन थाना के तहत दोनों जवान ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे. दोनों होमगार्ड जवानों ने बकरों से भरी एक पिकअप जीप को नादौन में तलाशी के लिए रोका. चालक से बकरों को पिकअप में ले जाने की अनुमति के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा. इस दौरान गाड़ी के चालाक को धमकाया गया. अंत में 500 रुपये वसूल कर चालक को छोड़ा गया. यह होमगार्ड जवान यहां पर ट्रैफिक ड्यूटी पर थे. इस मामले की शिकायत हमीरपुर पुलिस को मिली थी.

दो होमगार्ड जवानों पर गैर कानूनी तरीके से पैसा वसूलने के आरोप (ETV BHARAT)

दोनों जवानों ने मांगी माफी

वहीं मामले में जांच के बाद 16 दिसंबर को जिला पुलिस की ओर से संबंधित विभाग को कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. पांच दिन पहले दोनों जवानों के ड्यूटी स्थल को बदला गया था. अब दोनों को ड्यूटी से हटा दिया है. वहीं, होमगार्ड कमांडेंट विनय कुमार ने कहा कि, 'एसपी हमीरपुर कार्यालय की तरफ से एक शिकायत प्राप्त हुई थी. इसके बाद इन दोनों होमगार्ड के जवानों को तुरंत प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है. इस मामले में विभाग की ओर से अभी भी जांच और पूछताछ भी की जा रही है. इन दोनों जवानों का पिछला रिकॉर्ड भी चेक किया जाएगा.' डीएसपी हेडक्वार्टर की ओर से मामले की जांच की गई है. जांच में दोनो होमगार्ड जवानों ने गलती कबूल करते हुए माफी मांगी है.

ये भी पढ़ें: दर्दनाक: शिमला में खाई में गिरी कार, 3 युवकों की मौत, मातम में बदली नए साल की खुशियां

ये भी पढ़ें: सिरमौर में खाई में पलटी हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी, 2 घायल नाहन रेफर

Last Updated : Jan 1, 2025, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details