दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिनदहाड़े स्कूटी सवार बदमाशों ने युवक के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत - DELHI GUNMAN ON SCOOTER KILLS MAN - DELHI GUNMAN ON SCOOTER KILLS MAN

Murder In Delhi Welcome Area: वेलकम इलाके में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हत्यारों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी को खंगालने में जुटी.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 29, 2024, 3:14 PM IST

Updated : May 30, 2024, 8:06 PM IST

दिल्ली में दिनदहाड़े हत्या (ETV Bharat)

नई दिल्ली:उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में स्कूटी सवार बदमाशों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बदशाम फरार हैं. पुलिस उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है. मृतक की 32 वर्षीय सूरज के तौर पर हुई है.

बताया जा रहा है कि सूरज बुधवार सुबह तकरीबन 8:40 बजे अपने कारखाने में था. इस दौरान बिना नंबर की स्कूटी पर आए दो लोगों ने उसके कारखाने के बाहर स्कूटी खड़ी कर उसको आवाज़ लगाई. सूरज बाहर निकलकर उनसे बात करने लगा. इसी दौरान स्कूटी सवार में से एक ने बंदूक निकाली और उसके सिर पर गोली मार दी. गोली मारने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए.

सूचना मिलते ही वेलकम थाना पुलिस मौके पर पहुंची. खून से लथपथ हालत में सूरज को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए GTB अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. और उसके परिजनों ने जानकारी दी.

यह भी पढ़ें:ई रिक्शा से स्नैचिंग करने वाले दो बदमाश आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी जिला के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि हत्या के इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. क्राइम और फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की छानबीन कराई गई है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, ताकि हत्यारे की पहचान हो सके. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्या से क्षेत्र के लोगों में रोष है. उनका कहना कि क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ती जा रही है. चोरी, लूटपाट, हत्या यहां आम हो गई है.

यह भी पढ़ें-फोन पर रिश्तेदार बनकर ऐंठते थे रुपये, शाहदरा पुलिस ने दो आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे

Last Updated : May 30, 2024, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details