प्रतापगढ़ :जिले में शनिवार रात बारात में डीजे पर डांस करने के दौरान गले से चेन खींचने पर हुए विवाद में जमकर मारपीट हो गई. इसमें दूल्हे के दो दोस्तों समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और 9 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया गया है.
घटना लालगंज थाना क्षेत्र के चकौड़िया गांव की है. यहां विदेशी लाल की बेटी की शादी थी. बारात थाना लीलापुर के ग्राम तिना से दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार की आई थी. दुल्हन पक्ष ने बारातियों के स्वागत के लिए तमाम इंतजाम किए थे. खुशी का माहौल था. बारात गांव पहुंची तो वर पक्ष के कुछ युवकों में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया.
बताया जा रहा है कि कुछ बाराती पंजाब के लुधियाना से भी आए हुए थे. सभी बाराती रात 11 बजे द्वार पूजा के लिए नाचते हुए जा रहे थे. इसी दौरान नशे में धुत बारातियों में विवाद हो गया. बारातियों में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चैन छीनने का आरोप लगा दिया. बताते हैं कि दूल्हे का दोस्त इंद्रप्रीत सिंह जो लुधियाना से आया था, वह अपनी पत्नी के साथ डांस कर रहा था. इंद्रप्रीत सिंह ने चेन पहनी हुई थी. इसी बीच एक बाराती ने उसकी चेन खींचने की कोशिश की, लेकिन इंद्रप्रीत ने उसका हाथ पकड़ लिया. जिसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई. इस बात की जानकारी दूल्हे के दो और दोस्तों पवनदीप और विशाल को लगी तो मौके पर पहुंचे और चेन खींच रहे युवक को पीट दिया.